IND vs AUS : '37 साल के बूढ़े ओपनर को संन्यास लेना चाहिए', भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा?

IND vs AUS : '37 साल के बूढ़े ओपनर को संन्यास लेना चाहिए', भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा?
उस्मान ख्वाजा से हाथ मिलाते रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : गाबा टेस्ट में बारिश ने बिगाड़ा खेल

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए सिर्फ 28 रन

IND vs AUS : उस्मान ख्वाजा को लेना चाहिए संन्यास

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में शुरू हुआ. इसके पहले दिन जमकर बारिश हुई तो सिर्फ 13.2 ओवरों का ही खेल हो सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (19 रन) और नाथन मैक्स्वीने (4 रन) नाबाद रहे. जबकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रोहित शर्मा के टॉस जीतने के बावजूद विकेट हासिल नहीं कर सके. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेंडन जूलियन ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब उस्मान ख्वाजा को रिटायर हो जाना चाहिए. 

उस्मान ख्वाजा को संन्यास लेना चाहिए 

37 साल के हो चुके उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. ख्वाजा को लेकर जूलियन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

इस बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी की शुरुआत यानि ओपनिंग करना बेहद मुश्किल रहा है. मेरे ख्याल से जैसे-जैसे आप उम्रदराज होते हैं तो और मुश्किल होने लगती है. वो 37 साल के हो चुके हैं और मुझे पता है कि उन्होंने मीडिया में आकर कहा है कि वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज भी खेलना चाहते हैं. लेकिन मैं निजी तौरपर ऐसा नहीं चाहता. 


पूर्व तेज गेंदबाज जूलियन ने आगे कहा, 

 

मेरे हिसाब से तो ख्वाजा को भारत के खिलाफ इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए. उन्हें हाई पर फिनिश रकना चाहिए. मुझे ये चीज पसंद नहीं कि कोई खिलाड़ी टिकने के लिए संघर्ष करे. उम्र बढ़ने के साथ आपको नई गेंद खेलने में समस्या आती है. इसलिए उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए. 

साल 2011 में ख्वाजा ने किया था डेब्यू 

उस्मान ख्वाजा की बात करें तो साल 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया और अभी तक 75 मैचों में 5485 रन बना चुके हैं. जिसमें ख्वाजा के 15 टेस्ट शतक शामिल हैं. डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में जहां उनकी जगह को भरने के प्रयास में नाथन मैक्स्वीने लगे हुए हैं. ऐसे में ख्वाजा भी संन्यास लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को दूसरे धाकड़ ओपनर की तलाश होगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : शुभमन गिल का ब्रिसबेन टेस्ट से चौकाने वाला बयान, कहा - एडिलेड की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में फायर...

'डेनिस लिली और एंडी रॉबर्ट्स का कॉम्बिनेशन हैं बुमराह', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने दिया विस्फोटक बयान