IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हलचल का दौर जारी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां अभी तक मिडिल ऑर्डर में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते आ रहे थे. वहीं अब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से वह ओपनिंग में नजर आ सकते हैं, जबकि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में धकेला जा सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से एक खिलाड़ी का पत्ता भी कट सकता है.
रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग
मेलबर्न के मैदान में जब टीम इंडिया अभ्यास करने आई तो रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई कि टीम इंडिया का मैनजेमेंट अब बड़ा बदलाव कर सकता है और कप्तान रोहित शर्मा फिर से ओपनिंग में नजर आ सकते हैं. जबकि शुभमन गिल नंबर तीन पर बने रह सकते हैं. इसके अलावा केएल राहुल अब फिर से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया से इस खिलाडी का कटेगा पत्ता
वहीं मीडिया रिपोर्ट के जरिए से सामने आया कि टीम इंडिया अब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक नहीं बल्कि दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है. इसके चलते नितीश रेड्डी को बाहर करके टीम इंडिया का मैनेजमेंट वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में लाना चाहता है. जिससे रवीन्द्र जडेजा और सुंदर के रूप में दो स्पिनर मेलबर्न के मैदान में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. जबकि इसके बाद एडिलेड में हार मिली और गाबा टेस्ट मैच बारिश के चलते बराबरी समाप्त हो गया था. अब भारत आगे मेलबर्न में जीत हासिल करता है तो वह ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार के खतरे को टाल देगा.
ये भी पढ़ें:-
Champions Trophy Schedule : फाइनल लाहौर में होगा या दुबई में? जानिए कब लगेगी इस बात पर मुहर