Champion Trophy 2025 Schedule : आईसीसी ने अगले साल 2025 के फरवरी माह में होने वाली चैंपियंस ट्राफी का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा और 19 फरवरी से आगाज होगा. जबकि 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी और अगर वह सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तो उसे भी दुबई में ही आयोजित किया जाएगा. आठ टीमों के बीच होने वाले दमदार टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. इस शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और कप्तान रिजवान ने खुश जताई है.
मोहसिन नकवी ने क्या कहा ?
2025 चैंपियंस ट्राफी के अंतर्गत टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला दुबई के मैदान में खेलेगी. इस शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा,
मुझे काफी ख़ुशी है कि इस बार समानता के आधार पर फैसला किया गया है. जो कि हमारे खेल को परिभाषित करने वाले सहयोग और भावना को दर्शाता है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के लिए मील का पत्थर साबित होगी. मैं आईसीसी के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान प्राप्त करने में रचनात्मक भूमिका निभाई.
वहीं पाकिस्तान टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान बोर्ड की प्रेस रिलीज में कहा,
चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और ये एक शानदार मौका है. क्योंकि पाकिस्तान में 28 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट होने जा रहा है. ये काफी स्पेशल है और हम डिफेंडिंग चैंपियन हैं. हम अपने घरेलू फैंस के सामने खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
9 मार्च को होगा फाइनल
चैंपियंस ट्राफी के शेड्यूल की बात करें तो 19 फरवरी को पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा. इसके अलावा पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची के मैदान में मैच होंगे. जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. साल 2017 में चैंपियंस ट्राफी खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें: