IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा के मैदान में जारी है. एडिलेड टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड से पंगा लेने वाले मोहम्मद सिराज ने गाबा के मैदान में टोटका किया. सिराज के टोटके के बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन जहां चलते बने. वहीं अब टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. क्योंकि गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन के बीच से ही मोहम्मद सिराज मैदान से बाहर चले गए और उनको लेकर रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है.
सिराज ने किया टोटका
दरअसल, गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज बेहतरीन अंदाज में गेंदबाजी कर रहे थे. सिराज को जब विकेट नहीं मिल रहे थे तो उन्होंने विकेट की बेल्स बदली. लेकिन मार्नस लाबुशेन ने सिराज के बाद बेल्स को फिर से पहले जैसी कर दिया. हालांकि लाबुशेन को इसका फायदा नहीं मिला और वह अगले ओवर में आउट होकर चलते बने.
सिराज गए मैदान से बाहर
लाबुशेन के विकेट से जहां भारत को राहत मिली. वहीं मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी. सिराज जब पारी का 37वां ओवर करने आए और दो गेंद फेंकने के बाद वह अपने बाएं पैर को पकड़े नजर आए. सिराज की समस्या को देखने फ़ौरन मैदान में फिजियो गए और उनकी चोट का जायजा लिया. सिराज अपने बाएं पैर के पिछले हिस्से को पकड़े नजर आए और आगे फिर गेंदबाजी नहीं कर सके जबकि फिजियो के साथ मैदान के बाहर चले गए.
सिराज ने बढ़ाई टेंशन
सिराज की चोट लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है. सिराज की चोट कितनी गंभीर ये तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन अगर वह टीम इंडिया के लिए जल्द से जल्द मैदान में गेंदबाजी करने नहीं आते हैं तो इसका खामियाजा भी टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 104 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-