IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में जारी है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया तो इसके जवाब में भारतीय टीम के सिर्फ 48 रन के स्कोर तक ही चार विकेट गिर चुके थे. ऐसे में विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के फ्लॉप होने पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बड़ी बात कह दी.
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
दरअसल, गाबा टेस्ट मच के तीसरे दिन बारिश ने कई बार दखल दिया. इस कड़ी में भारत के जब 22 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. फिर से बारिश आई और दोबारा खेल शुरू होने से पहले हरभजन सिंह और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर पिच एनालिसिस करते हुए नजर आए. इस दौरान हरभजन सिंह ने गाबा की पिच देखने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
देखिये तीसरे दिन का ये विकेट लग नहीं रहा है, क्योंकि पिच की घास अभी तक सूखी नहीं है. इस पिच पर भारतीय गेंदबाज लेंथ नहीं खोज सके और उनको बाउंस भी नहीं मिला, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आते ही बाउंस मिली और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमारे बल्लेबाजो ने बाहर जाती गेंद को छेड़ा. उनकी थकी हुई टांगों ने जवाब दे दिया. शुभमन गिल और विराट कोहली सभी ने ऐसा ही किया.
टीम इंडिया अभी 397 रन पीछे
वहीं गाबा टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों से पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में तीसरे दिन जोरदार बारिश आने तक चार विकेट पर 48 रन बना लिए थे. जिसमें भारत के लिए केएल राहुल 30 रन और रोहित शर्मा शून्य पर नाबाद रहे थे. जबकि यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (3) और ऋषभ पंत (9) सस्ते में चलते बने थे . अब भारत को वापसी करनी है तो किसी खिलाड़ी को बड़ी पारी खेलनी होगी.
ये भी पढ़ें