टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से गंवा दिया है. पैट कमिंस ने फाइफर लेकर भारत की दूसरी पारी को 175 रन पर समेट दिया. जिसके बाद पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 19 रन का टारगेट मिला था, जिसे कमिंस की टीम ने 3.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. जहां पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा सुर्खियां थी, वहीं मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की लड़ाई काफी चर्चा में रही.
कमिंस ने सिराज का शिकार करके भारत की दूसरी पारी को समेटा था. कमिंस की गेंद पर सिराज ने शॉर्ट मिडविकेट की ओर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, मगर ये भी दिलचस्प था कि हेड ने पीछे दौड़कर उनका कैच लपक लिया. सिराज का कैच लपककर हेड ने अपने अंदाज में इसका जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
हेड-सिराज के बीच विवाद
हेड और सिराज के बीच बवाल एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शुरू हुआ था. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. सिराज ने हेड को 140 रन के स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन जाने का इशारा किया था. जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.
हेड ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में खुलकर बात की थी और बताया था कि सिराज का सेंड ऑफ बेमतलब का था और उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने सिराज की गेंद की तारीफ की थी. हालांकि सिराज ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले हेड को दावे को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि हेड ने झूठ कहा था.
हालांकि एडिलेड टेस्ट के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. हेड ने मैच के बाद दावा कि उनकी और सिराज की लड़ाई खत्म हो गई है. दोनों ने अपने बीच की दुश्मनी को भुला दिया है और आगे बढ़ने का फैसला किया है. हेड ने ABC स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि जब सिराज बैटिंग के क्रीज पर आए थे तो दोनों ने मामले को सुलझा लिया. मैच के बाद सिराज उनकेपास गए थे और उन्हें गले लगाया और कहा कि थोड़ी गलतफहमी थी.
ये भी पढ़ें :-