Virat Kohli Controversy : विराट कोहली को NOT OUT दिए जाने के बाद स्टीव स्मिथ ने खुद के कैच का उगला सच, कहा - मैं ईमानदारी से कहूं तो...

Virat Kohli Controversy : विराट कोहली को NOT OUT दिए जाने के बाद स्टीव स्मिथ ने खुद के कैच का उगला सच, कहा - मैं ईमानदारी से कहूं तो...
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

Highlights:

Virat Kohli Controversy : विराट कोहली पर फिर से मचा हंगामा

Virat Kohli Controversy : विराट कोहली को नॉट आउट देने से ऑस्ट्रेलियाई नाराज

Virat Kohli Controversy : स्टीव स्मिथ ने बताया कैच का सच

Virat Kohli Controversy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन ही विराट कोहली को लेकर फिर से हंगामा मच गया. विराट कोहली जैसी ही सिडनी के मैदान में बैटिंग करने आए. पहले ही गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और वह बाल-बाल बच गए. स्टीव स्मिथ ने कोहली का शानदार कैच लेकर मार्नस लाबुशेन की तरफ गेंद उछाली लेकिन इसके बाद कोहली को जब नॉट आउट दिया गया तो अब स्मिथ ने अपनी कैच को लेकर सफाई दे डाली. 


कोहली की कैच के लिए स्मिथ का शानदार प्रयास 


दरअसल, पारी के आठवें ओवर में स्कॉट बोलैंड की पांचवी गेंद ने कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया. जिससे गेंद स्लिप में तैनात स्टीव स्मिथ के पास गई और उन्होंने डाइव लगाने के साथ जब देखा कि गेंद जमीन को टच कर रही है तो उसे हवा में उछाल दिया. इस पर मार्नस लाबुशेन ने फिर गेंद को पकड़कर जोरदार अपील की. लेकिन मैदानी अंपायर ने रिव्यू लिया और टेलीविजन अंपायर ने फिर पाया कि गेंद जमीन को टच कर रही है तो कोहली को नॉटआउट दे दिया. जिस पर स्मिथ ने अब अपनी कैच को लेकर बड़ा बयान दिया. 

स्टीव स्मिथ ने क्या कहा ?

विराट कोहली को आउट करने के लिए कैच लेने का बेहतरीन प्रयास करने वाले स्टीव स्मिथ ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा, 

मैं 100 प्रतिशत ईमानदार से कह सकता हूं कि मेरा कैच क्लीन था. लेकिन अंपायर ने फैसला कर लिया है तो हमें आगे बढ़ना होगा. 

जीवनदान का भी फायदा नहीं उठा सके कोहली 


वहीं मैच की बात करें तो विराट कोहली को पहली गेंद पर ही बड़ा जीवनदान मिला लेकिन इसके बाद भी वह नहीं सुधरे और उसी तरह की गेंद पर फिर से थोड़ी देर बात आउट होकर चलते बने. जिससे विराट कोहल को स्कॉट बोलैंड ने ही पारी के 32वें ओवर में फंसाया और कोहली 69 गेंद में बिना चौका लगाए 17 रन बनाकर चलते बने. जबकि टीम इंडिया के 72 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. उसके लिए सिडनी के मैदान में यशस्वी जायसवाल (10), केएल राहुल (4), शुभमन गिल (20)  और विराट कोहली (17) कुछ ख़ास नहीं कर सके. 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Controversy : विराट कोहली की स्लिप में स्मिथ-लाबुशेन ने मिलकर लपकी धांसू कैच, गोल्डन डक पर फिर भी पवेलियन नहीं गए विराट तो मचा हडकंप, Video से जानें सब कुछ 

IND vs AUS : टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में 3-4 दिन से क्या चल रहा है? जसप्रीत बुमराह ने दिया चौकाने वाला बयान