यशस्वी जायसवाल को डराने के लिए लाबुशेन ने की अनोखी हरकत तो भारतीय बैटर ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर, दिल जीत लेगा ये Video

यशस्वी जायसवाल को डराने के लिए लाबुशेन ने की अनोखी हरकत तो भारतीय बैटर ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर, दिल जीत लेगा ये Video
पर्थ में मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल और मार्नस लाबुशेन

Highlights:

IND vs AUS : 104 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS : यशस्वी जायसवाल से भिड़े लाबुशेन

IND vs AUS : जायसवाल ने खेली 90 रन की नाबाद पारी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के जारी मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार पर्थ के मैदान में खेलने उतरे यशस्वी जायसवाल शून्य पर चलते बने थे. इसके बाद दूसरी पारी में उनका बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने दूसरे दिन के अंत तक 90 रनों की नाबाद पारी खेली. यशस्वी जब बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी मार्नस लाबुशेन ने फील्डिंग के दौरान उनको डराने का प्रयास किया.इस पर जायसवाल भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी जमकर लाबुशेन के मजे ले लिए. 

लाबुशेन और यशस्वी के बीच क्या हुआ ?


दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब यशस्वी जायसवाल 150 गेंद खेलकर 58 रन बनाने के बाद बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी जायसवाल जब क्रीज के करीब थे तो लाबुशेन ने गेंद हाथ में लेकर थ्रो करने का एक्शन करते हुए उनको डराया और गेंद नहीं फेंकी. इस पर जायसवाल भी क्रीज के अंदर नहीं गए और लाबुशेन को थ्रो के लिए उकसाने लगे. लाबुशेन ने फिर दो से तीन बार थ्रो करने का एक्शन किया तो जायसवाल ने भी क्रीज में बल्ला या पैर रखने का प्रयास किया. इस तरह की हरकत के बाद दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते नजर आए और लाबुशेन फिर से फील्डिंग के लिए चले गए. पर्थ के मैदान की इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

भारत ने 218 रन की बनाई बढ़त 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रन पर ही सिमट गई. जबकि टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया. जायसवाल और राहुल ने मिलकर दूसरे दिन के अंत तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और 172 रनों की ओपनिंग सजहेदारी निभाई. जायसवाल 90 रन तो राहुल 62 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे टीम इंडिया ने दूसरे दिन के अंत तक 218 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी. 

ये भी पढ़ें :- 

'ये गेम है ICU का वार्ड नहीं', भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के बीच भड़के पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम, जानिए भारतीय फैंस को क्यों लगाई लताड़? VIDEO

IND vs AUS : 104 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया तो बॉल पर उठे सवाल, जानिए कूकाबुरा की गेंद से क्या छेड़खानी हुई कि ऑस्ट्रेलियाई बैटर रनों को तरसे ?