IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडीलेड के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लॉयन ने टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया. लॉयन ने बताया कि कैसे पर्थ टेस्ट मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने उनको स्लेज किया.
यशस्वी ने लॉयन को क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनरों की फेहरिस्त में शुमार नाथन लॉयन ने एक ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्ट से बातचीत में यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा कि
उसने मुझे स्लेज करने के लिए कहा कि तुम लीजेंड हो लेकिन बूढ़े हो गए हो. इस लाइन को बताते ही लॉयन अपनी हंसी नहीं रोक सके और बाकी लोग भी हंसने लगे, जबकि लॉयन का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
पर्थ में यशस्वी ने खेली 161 रनों की पारी
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो स्पिनर के सामने वह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने लगते हैं. टेस्ट क्रिकेट हो या टी20 यशस्वी का बल्ला स्पिनर्स के सामने जमकर गरजता है. इस कड़ी में ही पर्थ के मैदान में यशस्वी ने लॉयन पर प्रहार किया और उनके खिलाफ जमकर रन बटोरे. जिससे जायसवाल ने पर्थ के मैदान में 161 रनों की मैराथन पारी खेली थी. जिससे भारत ने मैच में 295 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे और छह दिसंबर से शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी भारत को जिताना चाहेंगे. वहीं दूसरी तरफ लॉयन वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-