ब्रिसबेन टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग? भारतीय कप्तान ने अपनी बैटिंग पोजिशन पर दिया बड़ा संकेत, जानें लेटेस्ट अपडेट

ब्रिसबेन टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग? भारतीय कप्तान ने अपनी बैटिंग पोजिशन पर दिया बड़ा संकेत, जानें लेटेस्ट अपडेट
पैट कमिंस की गेंद पर मैदान छोड़ते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में ही बैटिंग करेंगे

राहुल और जायसवाल ने नेट्स में सबसे पहले अभ्यास किया

रोहित ने पिछले मैच में भी मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी की थी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना दम दिखाया और टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा की इस मैच में वापसी हुई थी लेकिन उन्होंने ओपनिंग नहीं किया था. रोहित की जगह केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग संभाली थी. रोहित नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे लेकिन वो फ्लॉप रह गए. दोनों ही पारियों में रोहित कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि रोहित एक बार फिर ओपनिंग में लौट सकते हैं. इस बीच भारतीय कप्तान ने बड़ा संकेत दिया है.

कहां बैटिंग करेंगे रोहित?


ब्रॉडकास्टर्स के अनुसार भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में बिना किसी बदलाव के उतरेगी. ब्रिसबेन टेस्ट से पहले भारत ने अभ्यास किया. इस दौरान नेट्स में सबसे पहले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल आए. इसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की एंट्री हुई. इससे ये पता चलता है कि रोहित शर्मा एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करेंगे. यानी की जायसवाल और राहुल की जोड़ी को एक बार फिर मौका मिलेगा. 

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. ऐसे में वो तीसरे भारतीय कप्तान बने जो दोनों पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए. भारतीय कप्तान को अब तीसरे टेस्ट में अपना दम दिखाना होगा. 

विराट कोहली को भी करनी होगी मेहनत


रोहित के अलावा टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन विराट कोहली की फॉर्म है. विराट कोहली भी बैकफुट पर हैं. पहले टेस्ट में शतक ठोकने के बाद कोहली अब तक फ्लॉप रहे हैं. एडिलेड टेस्ट में कोहली 7 और 11 रन बनाकर आउट हो गए. विराट लगातार ऑफ साइड की गेंद को छेड़ रहे थे जिसके चलते वो लगातार आउट हो रहे थे. बता दें कि टीम इंडिया पर दबाव है क्योंकि भारतीय टीम पहला टेस्ट जीतने के बाद आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही थी लेकिन दूसरे टेस्ट में बल्लेबाज और गेंदबाज फ्लॉप रहे. ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को अब आगे के सभी मैचों में हराना होगा.

ये भी पढ़ें