जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत दर्ज की. भारत ने सोमवार को मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने अभियान का विजयी आगाज किया. पर्थ में ऐतिहासिक जीत के बाद बुमराह ने विराट कोहली की फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने इस मुकाबले में नाबाद शतक लगाया.
करीब 500 दिन बाद उनके बल्ले से टेस्ट में शतक निकला. हर कोई कोहली के 30वें टेस्ट शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. उनकी शानदार पारी ने भारत की ऐतिहासिक जीत में बड़ा योगदान दिया. जीत के बाद कोहली की फॉर्म पर बुमराह ने कहा-
मैंने उन्हें कभी भी फॉर्म से बाहर नहीं देखा. चुनौतीपूर्ण विकेटों पर उनका आंकलन करना मुश्किल है. वो नेट्स में अच्छा खेल रहे थे.
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 161 की पारी खेलकर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी कराई. जायसवाल की तारीफ करते हुए बुमराह ने कहा-
जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है. ये शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी. उन्होंने गेंद को छोड़ा. उनका स्वभाव आक्रामक है, मगर उन्होंने गेंद को अच्छी तरह छोड़ा. वो अच्छा खेले.
बुमराह ने बताया कि पहली पारी में टीम दबाव में थी. दरअसल भारत की पहली पारी 150 रन पर ही सिमट गई थी. जिसके बाद बुमराह ने फाइफर लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर ढेर करके भारतीय टीम की वापसी कराई. बुमराह ने कहा-
पहली पारी में हम दबाव में थे, मगर उसके बाद जिस तरह से हमने जवाब दिया, उस पर बहुत गर्व है. मैं 2018 में यहां खेला था. मुझे याद है कि जब आप यहां से शुरुआत करते हैं, तो विकेट थोड़ा सॉफ्ट होता है और फिर ये तेज और तेज होता जाता है. उस अनुभव पर भरोसा कर रहा था. हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार थे, इसलिए मैं सभी को अपने प्रोसेज और क्षमता पर विश्वास रखने के लिए कह रहा था.
ये भी पढ़ें :-