ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अचानक छह साल में तीन टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज की याद आ गई. ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच के लिए छह साल में तीन टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को स्क्वॉड में शामिल किया है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया. जिसमें बड़े बदलाव किए.नाथन मैक्स्वीनी टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया गया है. वहीं सीन एबॉट और ब्यू वेबस्टर की भी वापसी हुई है.
भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला नाम रिचर्डसन का रहा. 28 साल के तेज गेंदबाज की करीब तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला टेस्ट वो करीब 1101 दिन पहले यानी 16 दिसंबर 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. नेशनल सेलेक्शन पैनल के चीफ जॉर्ज बैली का कहना है कि जॉश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में रिचर्डसन तेज गेंदबाजी और विकल्प देते हैं.
रिचर्डसन के नाम तीन टेस्ट में 11 विकेट
रिचर्डसन ने साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद उन्हें अभी तक सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलने का मौका मिला.उन्होंने फरवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ करियर का दूसरा टेस्ट और फिर दिसंबर 2021 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ करियर का तीसरा टेस्ट खेला था. उसके बाद से ही वो ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हैं. रिचर्डसन के नाम तीन टेस्ट में कुल 11 विकेट है.वो पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे थे. फिटनेस की समस्या के चलते वो टीम से बाहर रहे.
जश्न मनाते हुए चोटिल
रिचर्डसन की वापसी ऐसे समय में हुई, जब वो इस साल सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. वो एडिलेड ओवल में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड का मैच खेले थे, जहां उन्होंने पिंक गेंद से कुल चार विकेट लिए थे. उस मैच में भी जश्न के दौरान उनके कंधे में मामूली चोट लग गई थी. लगातार गेंदों पर विकेट लेने के बाद हाई-फाइव जश्न गलत हो गया था, जिस वजह से वो चोटिल हो गए थे, लेकिन पिछले सप्ताह उन्होंने बीबीएल के पहले मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 19 रन पर 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड , स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जॉश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
ये भी पढ़ें: