मेलबर्न जीत के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में उठापटक, दो स्‍टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, हेड कोच ने सिडनी टेस्‍ट से पहले किया चौंकाने वाला खुलासा

मेलबर्न जीत के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में उठापटक, दो स्‍टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, हेड कोच ने सिडनी टेस्‍ट से पहले किया चौंकाने वाला खुलासा
मेलबर्न में जीत का जश्‍न मनाती ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी टेस्‍ट

सिडनी टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है. भारत के खिलाफ 184 रन से मेलबर्न टेस्‍ट जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बनाई.  इस सीरीज का  आखिरी टेस्‍ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा और इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मेलबर्न में जीत के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में बदलाव को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. कोच ने खुलासा किया है कि विनिंग टीम में आमतौर पर बदलाव नहीं होता, मगर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मजबूरी में बदलाव कर सकती है. 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मंगलवार को बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट के लिए सिडनी पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच मैकडोनाल्ड का मानना है कि मिचेल मार्श भारत के खिलाफ उतने रन नहीं बना पाए हैं, जितना सेलेक्‍टर चाहते हैं और उन्हें इसका विश्वास है कि अगर मिचेल स्टार्क चोट के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर होते हैं तो सीन एबॉट या झाय रिचर्डसन उनकी जगह ले सकते हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया की सेलेक्‍शन से जुड़ी कई समस्या

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस वक्‍त शानदार फॉर्म में चल रही है. एडिलेड टेस्‍ट 10 विकेट से जीतने के बाद गाबा टेस्‍ट में भी अपनी मजबूत स्थिति बनाई, मगर बारिश से प्रभावित सीरीज का तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ रहा था. इसके बाद मेलबर्न में बड़ी जीत हासिल की. ऐसे में विनिंग टीम अपनी प्‍लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ नहीं  करती, मगर ऑस्‍ट्रेलिया को सेलेक्‍शन से जुड़ी कई समस्याओं से निपटना होगा.

मार्श बने ऑस्‍ट्रेलिया का बड़ा सिरदर्द

ऑस्‍ट्रेलिया का सबसे बड़ा सिरदर्द तो ये है कि क्या मार्श को नंबर 6 पर बरकरार रखा जाए या नहीं, क्योंकि उन्होंने इस सीरीज में 6, 47  9, 5, 2, 4, 0 रन बनाए. ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया की टीम में हैं और शेफील्ड शील्ड में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद उन्‍हें डेब्‍यू कैप दी जा सकती है. वह शेफील्ड शील्ड के इतिहास में गैरी सोबर्स के अलावा ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक सीजन में 900 से अधिक रन बनाए और 30 विकेट लिए. सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड के अनुसार हेड कोच ने मार्श को लेकर कहा 

वह अच्छे मूड में है. क्या आप बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे? इसमें कोई संदेह नहीं है. चार टेस्ट मैचों में वह उस स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसा वह और हम चाहते थे. हालांकि वह पूरी तरह से तैयार है. हमने अभी-अभी एक टेस्ट मैच जीता है. 


मैकडोनाल्ड ने इस बात को खारिज कर दिया कि मार्श गेंदबाजी के मामले में पूरी तरह से फिट नहीं हैं. चार टेस्ट मैचों में मार्श ने 33 ओवर फेंके हैं और 139 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की चोट पर अपडेट देते हुए कोच ने कहा-

रोहित शर्मा को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई कोच का दिल तोड़ने वाला खुलासा, कहा- ये नॉर्मल नहीं है, भारतीय कप्‍तान के दिमाग में...

India WTC Final Scenerio: टीम इंडिया सिडनी टेस्ट जीतकर भी नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल! इस वजह से टूटेगा हैट्रिक लगाने का मौका

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद क्या से क्या हो गया! 6 महीनों में टीम इंडिया की बरसों पुरानी धाक पर फिरा पानी