भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट के तीसरे दिन नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने बड़ी पार्टनरशिप करके टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाल लिया. दूसरे दिन टीम इंडिया ने 164 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, मगर रेड्डी की कमाल की पारी की बदौलत टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया. तीसरे दिन के दूसरे सेशन तक भारत ने सात विकेट पर 326 रन भी बना लिए.
नितीश अपने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच मेजबान टीम पर आफत टूट पड़ी. दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमर पकड़कर दर्द में अपना ओवर पूरा किया. जिसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर फैंस टेंशन में आ गए हैं. हालांकि दिन के आखिरी सेशन में उन्होंने गेंदबाजी की, मगर वो दर्द में नजर आए.
दूसरे सेशन में 95 ओवर की पहली गेंद पर सुंदर ने स्टार्क को चौका मारा.इसके बाद वो अपनी कमर से थोड़े परेशान नजर आए. वो कमर को दबाते नजर दिखे.चौथी गेंद फेंकने के बाद वो फिर अपने कमर को दबाते दिखे. इस ओवर को उन्होंने दर्द में पूरा किया. ओवर पूरा करने के बाद स्टार्क के चेहरे पर दर्द भी साफ नजर आया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई फिजियो निक जोन्स ने बाउंड्री के बाहर उन्हें ट्रीटमेंट दिया. नीतीश कुमार रेड्डी का कैच लेने की कोशिश में डाइव लगाने के चलते उनके लिए चीजें और भी खराब हो गई. उसके बाद से ही वो दर्द में नजर आए. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
स्टार्क इस मैच में गेंद से अपने बेस्ट फॉर्म में नजर नहीं आए. अब तक 25 ओवरों में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे.