मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पर्थ में पांच विकेट लेकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद सिराज ने पर्थ में फार्म में वापसी की और अब एडिलेड टेस्ट पर उनकी नजर है. सिराज ने लचर प्रदर्शन के बाद फॉर्म में वापसी का क्रेडिट भारतीय तेज गेंदबाजी के जसप्रीत बुमराह को दिया है. सिराज घरेलू सत्र में विकेट लेने के लिए जूझ रहे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जो दो मैच खेले, उनमें केवल दो विकेट लिए थे.
सिराज का कहना है कि उन्हें बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बात करने से फार्म में आने में मदद मिली. सिराज ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की छह विकेट से जीत के बाद कहा-
पिछले 6-7 महीने से बॉलिंग तो बहुत अच्छी हो रही थी, मगर विकेट नहीं मिल रहा था. एक इंसान की तरह मैं भी सोच रहा था कि विकेट क्यों नहीं मिल रहा है. ज्यादा आजमाने की कोशिश में अपनी लाइन एंड लेंथ को थोड़ा ज्यादा चूक रहा था. मैंने घर पर बैठकर वही चीज सोची कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. इसके बाद मैंने सोचा की, विकेट नहीं मिल रहा है, कोई बात नहीं, मैं अपनी बॉलिंग एंजॉय करुंगा. जितनी बॉलिंग एंजॉय करुंगा, उतने विकेट मिलेंगे. अब मैं अपनी बॉलिंग ऍजांय कर रहा हूं तो विकेट भी मिल रहे हैं.
सिराज ने बताया कि बुमराह से बात करने का उन्हें काफी फायदा मिला. उन्होंने कहा-
मैं हमेशा जस्सी भाई (बुमराह) से बात करता रहता हूं. यहां तक की सीरीज के ओपनिंग टेस्ट से पहले भी मैंने उनसे अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की थी. उन्होंने मुझसे कहा कि विकेट के पीछे मत भागो और लगातार एक एरिया में गेंदबाजी करते रहो और अपने खेल का एंजॉस करो. अगर तब भी विकेट नहीं मिले तो फिर मुझसे बात करना.
उन्होंने कहा-
इसलिए मैंने अपनी गेंदबाजी को पूरा एंजॉय किया और विकेट भी लिए. सिराज ने अपनी गेंदबाजी को लेकर भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ भी बात की. उन्होंने भी सिराज को विकेट के पीछे ना भागने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें :-