नीतीश कुमार रेड्डी के शतक पर पिता का पहला रिएक्‍शन, कहा- शुक्र है मोहम्‍मद सिराज बच गए, मुझे...

नीतीश कुमार रेड्डी के शतक पर पिता का पहला रिएक्‍शन, कहा- शुक्र है मोहम्‍मद सिराज बच गए, मुझे...
नीतीश कुमार रेड्डी के पिता

Story Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में शतक लगाया

नीतीश ने करियर के चौथे टेस्ट में ठोका शतक

उन्‍होंने टीम इंडिया की वापसी कराई

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्‍ट में शतक ठोक दिया. ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. उन्‍होंने चौके के साथ अपने 100 रन पूरे किए. जैसे ही रेड्डी के बल्‍ले से चौका निकला,पूरा स्‍टेडियम खुशी के मारे झूम उठा. स्‍टेडियम में बैठे उनके पिता मुत्‍याला रेड्डी की आंखों से आंसू निकल पड़े. वो फूट फूटकर रोने लगे. भारतीय फैंस ने उन्‍हें संभाला. इसके लिए उन्‍होंने मोहम्‍मद सिराज का नाम लिया. 

पिता का पहला रिएक्‍शन

रेड्डी के शतक पर उनके पिता काफी इमोशनल हो गए. इसके बाद उन्‍होंने उन्‍होंने ब्रॉडकास्‍टर से बात की. ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज एडम गिलक्रिस्‍ट से बात  करते हुए रेड्डी के पिता ने कहा- 

हमारे परिवार के लिए यह एक खास दिन है और हम इस दिन को अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकते. वह 14-15 साल की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में, ये एक बहुत ही खास एहसास है.

 

 

ये भी पढ़ें