नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक ठोक दिया. ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. उन्होंने चौके के साथ अपने 100 रन पूरे किए. जैसे ही रेड्डी के बल्ले से चौका निकला,पूरा स्टेडियम खुशी के मारे झूम उठा. स्टेडियम में बैठे उनके पिता मुत्याला रेड्डी की आंखों से आंसू निकल पड़े. वो फूट फूटकर रोने लगे. भारतीय फैंस ने उन्हें संभाला. इसके लिए उन्होंने मोहम्मद सिराज का नाम लिया.
दरअसल जब रेड्डी 99 रन पर थे तो जसप्रीत बुमराह पैट कमिंस के ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे. बुमराह के रूप में टीम इंडिया को 350 रन पर 9वां झटका लगा था. उनके पवेलियन लौटने के बाद स्ट्राइक रन मोहम्मद सिराज आए. दूसरे छोर पर रेड्डी खड़े थे. ऐसे में रेड्डी के शतक को लेकर हर किसी की टेंशन बढ़ गई थी. अगर सिराज गलती कर बैठते तो रेड्डी अपने शतक से चूक जाते. भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ गई थी, मगर कमिंस के इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों को सिराज ने बखूबी डिफेंड किया. जिसके बाद अगले ओवर में रेड्डी को स्ट्राइक मिल गई और बोलैंड के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने शतक पूरा कर लिया.
पिता का पहला रिएक्शन
रेड्डी के शतक पर उनके पिता काफी इमोशनल हो गए. इसके बाद उन्होंने उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बात की. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए रेड्डी के पिता ने कहा-
हमारे परिवार के लिए यह एक खास दिन है और हम इस दिन को अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकते. वह 14-15 साल की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में, ये एक बहुत ही खास एहसास है.
नीतीश जब 99 रन पर थे और एक ही विकेट बचा था, उस वक्त मन में क्या चल रहा था, इस पर बात करते हुए रेड्डी के पिता ने कहा-
मैं बहुत तनाव में था. केवल आखिरी विकेट बचा था. शुक्र है कि सिराज बच गए
नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 21 साल 214 दिन की उम्र ये कमाल किया. वे मेलबर्न में शतक लगाने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें
- 'उन्हें पैसों की कमी से रोते देखा', नीतीश कुमार रेड्डी ने इस घटना के बाद क्रिकेट को अपनाया, पिता ने छोड़ दी थी सरकारी नौकरी, रिश्तेदारों के सुने ताने
- Nitish Reddy Century: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोककर रचा इतिहास, स्टेडियम में मौजूद पिता हुए भावुक फिर जमकर नाचे, देखिए Video
- नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न के मैदान में शतक ठोक जमीन पर गाड़ दिया बल्ला, हेलमेट उतारकर अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, देखें स्पेशल Video