Nitish Kumar Reddy Century : मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के तीसरे दिन जब एक ससमय 221 रन पर सात विकेट गिर गए थे. उसके बाद कमबैक की सभी ने उम्मीदें खो दी थी. लेकिन भारत के लिए नम्बर आठ पर बल्लेबाजी करने वाले नीतीश रेड्डी ने बल्ले से जौहर दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. नीतीश रेड्डी ने पहले आठवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर के साथ 121 रनों की साझेदारी से पहले भारत की मैच में वापसी कराई. इसके बाद 171 गेंद में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़कर रेड्डी ने मेलबर्न के मैदान में बल्ला गाड़कर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया.
नीतीश रेड्डी ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न
नीतीश रेड्डी ने स्ट्राइक मिलने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर सामने की दिशा में बेहतरीन चौका लगाकर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का रोमांचक शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नम्बर-आठ पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. रेड्डी ने 171 गेंद में 10 चौके और एक छक्के से शतक पूरा किया और शानदार अंदाज में जश्न मनाया. रेड्डी ने हेलमेट उतारा और मेलबर्न के मैदान में बल्ला गाड़ने वाला सेलिब्रेशन किया, जो कि क्रिकेट के मैदान में शायद पहली बार देखने को मिला.
भारत ने किया कमबैक
नीतीश रेड्डी के शतक के दौरान उनके पिता भी मैदान में मजूद थे और उनकी आखों से आंसू आ गए. जबकि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर रेड्डी का अभिवादन किया. ये नजारा मेलबर्न के मैदान में देखते ही बन रहा था. रेड्डी के शतक के बाद खराब रोशनी के चलते मैच रोक दिया गया और वह 105 रन बनाकर सिराज (2) के साथ नाबाद टिके हुए हैं. जबकि टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 358 रन बना लिए थे और वह ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 116 रन पीछे है.