नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर टीम इंडिया की वापसी करा दी. एक समय इस मुकाबले में भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, मगर नीतीश ने मेडन शतक लगाकर ना सिर्फ टीम को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि टीम की जीत की उम्मीद भी जगा दी. नीतीश ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड को काफी परेशान किया. जिन गेंदबाजों के आगे रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत ने हथियार डाल दिए थे, नीतीश ने उन गेंदबाजों की खबर ली. उन्होंने 114 रन बनाए.
अब नीतीश ने खुद चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि क्रीज पर अपने काम को आसान करने के लिए वो कैसे स्कॉट बोलैंड के दिमाग से खेल गए. बोलैंड ने पहली पारी में विराट कोहली, ऋषभ पंत और आकाशदीप का शिकार किया था. मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बोलैंड को लेकर बात की. रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो अपनी पहली सेंचुरी को लेकर काफी खुश हैं. उनके पिता भी यहां है, ये उनके लिए खास पल है. मुश्किल परिस्थिति में टीम की मदद की.
बोलैंड को लेकर रेड्डी का बड़ा बयान
इस दौरान रेड्डी ने बोलैंड की तारीफ की और कहा कि वो लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. रेड्डी ने खुलासा किया कि उन्होंने बोलैंड को लाइन एंड लेंथ बदलने का अहसास कराया. उनहोंने कहा-
बोलैंड का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. मैं उन्हें ये एहसास दिलाना चाहता था कि उन्हें लाइन और लेंथ बदलनी होगी और ये मेरे लिए आसान होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 333 रन की बढ़त बना ली है. चौथे दिन उसने 9 विकेट पर 228 रन बनाए. टीम इंडिया को बड़ा टारर्गेट मिलने वाला है. मेलबर्न में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया की प्लानिंग को लेकर रेड्डी ने कहा कि कुछ बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत होगी. उन्होंने कहा-
ये चौथी पारी है और हम जानते है कि बड़ा स्कोर है. मुझे लगता है कि पिच पर एक या दो पार्टनरशिप की जरूरत है.हमें स्थिति के अनुसार आगे बढ़ना होगा.
नीतीश अपनी बैटिंग से तो खुश हैं, मगर अपनी बॉलिंग को लेकर खुश नहीं हैं.उनका कहना है कि वो जानते हैं कि उन्हें खुद की बॉलिंग पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो ऑलराउंडर की पूरी भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ें-