भारत के दिग्गज स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. अश्विन ने गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही ये फैसला लिया. अश्विन ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसका ऐलान किया. अश्विन ने कहा कि मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा. भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरा आज आखिरी दिन है. अश्विन ने यहां एक भी सवाल नहीं लिए. अश्विन ने रिटायरमेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर कोई मैसेज लिखा है और एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया है.
अश्विन का भावुक वीडियो वायरल
अश्विन ने इस वीडियो में एक तमिल गाना लगाया और अपने करियर की झलकियां दिखाईं. इस दौरान अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन दोनों ने जो स्लिप में कैच लिए उसी की वजह से मैं इतने सारे विकेट ले पाया हूं. अश्विन ने इस दौरान कैप्शन में लिखा कि, जो प्यार हम देते हैं वही एकमात्र प्यार है जो हम रखते हैं.
बता दें कि अश्विन फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. अश्विन ने 14 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया है. वो भारत की तरफ से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने 106 टेस्ट में कुल 537 विकेट लिए हैं.
अश्विन के करियर की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 14 साल के करियर में अश्विन 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 भारत के लिए खेल चुके हैं.उनके नाम टेस्ट में 537 विकेट है और छह सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए. वनडे में उनके नाम 156 विकेट है.टी20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान अश्विन ने धोनी वाली टीम इंडिया के साह 2011 वर्ल्ड कप कप जीता और साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह विजेता बने थे.
बता दें कि वहीं अश्विन के संन्यास लेने के बाद जब रोहित शर्मा से उनके संन्यास को लेकर सवाल किया गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया में पूरी सीरीज खेलकर लौटेंगे. इस पर रोहित शर्मा ने कहा, जी नहीं अश्विन अब संन्यास ले चुका है और वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से कल यानि 19 दिसंबर को भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. रोहित शर्मा ने आगे कहा, कुछ फैसले व्यक्तिगत होते हैं और उन पर सवाल उठाने की कोई ज़रूरत नहीं है. अश्विन को अपने हिसाब से फैसला लेने की अनुमति है और हम इसका सम्मान करते हैं. हम उनकी विचार प्रक्रिया का समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़ें :-