आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद पिता ने लगाए बड़े आरोप, कहा- मेरे बेटे को अपमानित किया गया है, मैं बिल्कुल भी...

आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद पिता ने लगाए बड़े आरोप, कहा- मेरे बेटे को अपमानित किया गया है, मैं बिल्कुल भी...
आर अश्विन और उनके पिता

Story Highlights:

आर अश्विन के पिता ने बड़े आरोप लगाए हैं

आर अश्विन के पिता ने कहा कि उनके बेटे को अपमानित किया गया है

इसलिए उनके बेटे ने इतनी जल्दी रिटायरमेंट ली

आर अश्विन ने क्रिकेट से जैसे ही रिटायरमेंट का ऐलान किया पूरा क्रिकेट जगत हिल गया. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को ये यकीन नहीं हुआ कि आखिर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में ये फैसला क्यों लिया. अश्विन ने गाबा टेस्ट के ड्रॉ होते ही ये ऐलान कर दिया कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई पहुंच चुके हैं जहां पर उनके माता- पिता उन्हें लेने के लिए पहुंचे.  इस बीच अश्विन के पिता ने धमाकेदार खुलासा किया है जिसने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है. 

अश्विन के पिता ने न्यूज 18 से कहा कि, "मुझे भी आखिरी समय में पता चला." "उसके दिमाग में क्या चल रहा था, मुझे नहीं पता. उसने बस घोषणा कर दी. मैंने भी इसे पूरी खुशी के साथ स्वीकार किया. मुझे इसके लिए कोई भावना नहीं थी. लेकिन जिस तरह से उसने संन्यास लिया, उससे एक तरफ मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ खुश नहीं था क्योंकि उसे और आगे खेलना चाहिए था." उन्होंने आगे कहा, "संन्यास लेना अश्विन की इच्छा थी. मैं उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता, लेकिन जिस तरह से उसने संन्यास लिया, उसके कई कारण हो सकते हैं. केवल अश्विन ही जानता है, शायद अपमान." 

अश्विन के पिता ने आगे कहा कि, हमारे पूरे परिवार के लिए ये भावुक कर देने वाला पल है. क्योंकि वो मैदान पर 14-15 साल तक थे. लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया और उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जो मेरे लिए बड़ा झटका है. अश्विन के पिता ने कहा कि उनके बेटे के साथ सही तरह का व्यवहार नहीं किया गया और इसी कारण उन्होंने अंत में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. 

अश्विन के पिता ने अंत में कहा कि, हमें पता था कि वो रिटायरमेंट लेने वाले हैं क्योंकि उनके साथ सही तरह का व्यवहार नहीं किया जा रहा था. कोई भी कब तक इस तरह की चीजों को सहेगा. और अंत में मेरे बेटे ने भी हार मान ली.  बता दें कि अश्विन ने अपना करियर टॉप पर खत्म किया. सभी फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने कुल 765 विकेट अपने नाम किए. इतने विकेट भारत के लिहाज से दूसरे नंबर पर हैं जबकि ओवरऑल ये 11वां नंबर है.

'इसे पचा पाने में समय लग सकता है, मगर मुझे पछतावा... ', संन्‍यास के बाद माता पिता को गले लगाकर इमोशनल हुए आर अश्विन, घर पहुंचते ही बयां दिया दिल का हाल

आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद पिता ने लगाए बड़े आरोप, कहा- मेरे बेटे को अपमानित किया गया है, मैं बिल्कुल भी...