आर अश्विन की रिटायरमेंट की खबर सुन उनके बचपन के कोच सुनील सुब्रमनियम पूरी तरह हैरान रह गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के खत्म होते ही अश्विन टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और ये ऐलान किया कि वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर हो रहे हैं. सुब्रमनियम के अनुसार 38 साल का क्रिकेटर 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का भी हिस्सा बन सकता था.
कोच हुए हैरान
अश्विन के इस फैसले ने क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने वर्तमान में चल रही सीरीज में सिर्फ एक ही टेस्ट खेला था. इस दौरान अश्विन ने 18 ओवर फेंके और 53 रन देकर सिर्फ 1 ही विकेट लिया. रेडिफ. कॉम से बात करते हुए सुब्रमनियम ने कहा कि स्पिनर में अभी क्रिकेट बचा हुआ था. लेकिन इस दौरान उन्होंने अश्विन के फैसले का भी सम्मान किया.
अश्विन हैं सबसे चालाक क्रिकेटर: बचपन के कोच
अश्विन के बचपन के कोच ने कहा कि, मैं उनके फैसले से काफी ज्यादा हैरान हूं. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल खेल सकते थे. इस दौरान वो घरेलू टेस्ट मैचों में हिस्सा ले सकते थे. लेकिन उन्होंने जो भी फैसला लिया उसके लिए उन्हें श्रेय मिलना चाहिए. अब जब वो रिटायर हो चुके हैं तो हमें उनका सम्मान करना चाहिए.
बता दें कि सुब्रमनियम ने अश्विन को साल 2014 तक कोचिंग दी थी. उन्होंने आगे कहा कि, अश्विन बिल्कुल निडर क्रिकेटर हैं. वो हमेशा नई चीजें करने की कोशिश करते हैं. अगर वो पीछे जाते हैं तो वो और अच्छा करने की कोशिश करते हैं. वो काफी सोचते हैं. वो एक इंटेलिजेंट क्रिकेटर हैं.
बता दें कि अश्विन ने अपने करियर का अंत भारत की तरफ से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर किया है. अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं. वहीं अश्विन ने 106 टेस्ट में कुल 537 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 24 रही है. वहीं उन्होंने 37 बार 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम 8 बार 10 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है. अश्विन ने 25.75 की औसत के साथ कुल 3503 टेस्ट रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है.
ये भी पढ़ें: