IND vs AUS: रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के लिए बताई भारत की प्लेइंग इलेवन, सरफराज-अश्विन बाहर, राहुल नहीं इस खिलाड़ी को बनाया ओपनर

IND vs AUS: रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के लिए बताई भारत की प्लेइंग इलेवन, सरफराज-अश्विन बाहर, राहुल नहीं इस खिलाड़ी को बनाया ओपनर
Indian cricket team in frame

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

रोहित शर्मा का अभी पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पर्थ में अभ्यास में जुटी हुई है. कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर असमंजस बरकरार है. इससे पहले भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बताई. मुख्य कोच रहते हुए भारत को लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने वाले शास्त्री ने रोहित शर्मा के नहीं होने की स्थिति में 11 खिलाड़ी चुने हैं. उन्होंने तीन तेज गेंदबाज, एक पेस बॉलिंग व एक स्पिन ऑलराउंडर को रखा है. इसके जरिए आठवें नंबर पर भारत की बैटिंग हो गई. शास्त्री की प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान और आर अश्विन को जगह नहीं मिली.

शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनर के रूप में केएल राहुल को नहीं रखा है. उन्होंने इस काम के लिए शुभमन गिल को चुना है. राहुल को वह नंबर तीन पर देखते हैं. उनका कहना है कि शुभमन पहले भी ऑस्ट्रेलिया में ओपन कर चुके हैं. शास्त्री के अनुसार, यह मुश्किल फैसला होगा और सेलेक्टर्स के पास एक विकल्प है. आप शुभमन को फिर से ऑर्डर में ऊपर भेज सकते हैं और वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया में ओपन कर चुका है. नहीं तो आपको कुछ और करना होगा. (अभिमन्यु) ईश्वरन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं. वह और राहुल नेट्स में कैसी बैटिंग कर रहे हैं.

शास्त्री ने सरफराज की जगह जुरेल को चुना

 

वहीं मिडिल ऑर्डर में सरफराज पर ध्रुव जुरेल को वरीयता दी है. जुरेल ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे. स्पिन के रूप में शास्त्री अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को रखना चाहते हैं. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी को भी पर्थ टेस्ट खिलाना चाहते हैं. वे भी इंडिया ए के लिए खेले थे. साथ ही भारतीय टीम के मैच सिम्युलेशन में भी उन्होंने कमाल की बॉलिंग की थी. वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है. 

रवि शास्त्री की भारतीय प्लेइंग इलेवन

 

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.