BGT: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री का चौंकाने वाला बयान, कहा- अगर वो टेस्ट क्रिकेट...

BGT: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री का चौंकाने वाला बयान, कहा- अगर वो टेस्ट क्रिकेट...
सिडनी के मैदान पर आसमान की तरफ देखते रोहित शर्मा

Highlights:

रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है

रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित के रिटायरमेंट से मुझे फर्क नहीं पड़ेगा

कई अफवाहें उड़ रही हैं कि रोहित बीजीटी के बाद रिटायर हो जाएंगे

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि अगर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होते हैं तो उन्हें झटका नहीं लगेगा. शास्त्री ने कहा कि अगर रोहित को फेयरवेल मैच के लिए चुना जाता है तो उन्हें बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए पूरी जान लगा रही है. लेकिन अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट गंवाती है तो भारत फाइनल से बाहर हो जाएगा. 

रवि शास्त्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ये साफ करने से मना कर दिया कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां टेस्ट खेलेंगे या नहीं. लेकिन अब ये साफ हो चुकी है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ये साफ हुआ है कि रोहित को इस टेस्ट में आराम दिया गया है.

रोहित के रिटायरमेंट से मुझे फर्क नहीं पड़ेगा: शास्त्री

रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि, अगर मैं रोहित शर्मा के करीब होता तो मैं उन्हें यही जाकर कहता कि आप जाओ और अटैक करो. फिलहाल जैसा वो खेल रहे हैं उसे देखकर बिल्कुल सही नहीं लग रहा है. उन्हें विरोधी टीम पर अटैक करना होगा.  बता दें कि कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने वाले हैं. प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की जगह गौतम गंभीर आए थे.  ऐसे में जब उनसे रोहित को लेकर पूछा गया तब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अब तक बेहद खराब रही है. रोहित ने 5 पारी में 6.2 की औसत के साथ सिर्फ 31 रन बनाए हैं. 

शास्त्री ने कहा कि, रोहित अपने करियर पर जल्द ही फैसला लेंगे. लेकिन इससे किसी को भी झटका नहीं लगना चाहिए. क्योंकि वो अब और युवा नहीं होने वाले हैं. युवा खिलाड़ी बैठे हुए हैं. गिल की औसत साल 2024 में 40 के पार है. ऐसे में इस तरह का खिलाड़ी जब बेंच पर बैठता है तो झटका लगता है. ऐसे में मुझे रोहित की रिटाययरमेंट से फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि अंतिम फैसला उन्हीं का होगा. 

बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. रोहित के पास अब साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खुद को साबित करना होगा. रोहित की बैटिंग को लेकर शास्त्री ने कहा कि, मुझे लगता है कि वो गेंद पर देरी से आ रहे हैं. उनका फुटवर्क खराब हो चुका है. उन्हें कई बार क्रीज में फंसते हुए देखा है. न वो आगे जाते हैं न पीछे जाते हैं. रोहित को अपना नेचुरल गेम खेलना होगा और टेस्ट मैच जीतने पर फोकस करना होगा.

टेस्ट सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 की लीड पर है. टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट में हराना होगा. 
 

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पहली बार शामिल होगा ये खिलाड़ी, जानिए किसका कटा पत्ता

टीम इंडिया के विस्फोटक खिलाड़ी का सिडनी में होगा धमाकेदार डेब्यू! अब ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़नी तय है