रविचंद्रन अश्विन ने संन्‍यास के बाद अपनी कॉल डिटेल सार्वजनिक कर दुनिया को चौंकाया, कहा- मुझे हार्ट अटैक...

रविचंद्रन अश्विन ने संन्‍यास के बाद अपनी कॉल डिटेल सार्वजनिक कर दुनिया को चौंकाया, कहा- मुझे हार्ट अटैक...
आर अश्विन

Story Highlights:

आर अश्विन ने गाबा टेस्‍ट के तुरंत बाद संन्‍यास ले लिया था.

अश्विन ब्रिस्‍बेन से सीधे भारत लौट आए.

उन्‍होंने अपनी कॉल डिटेल शेयर की.

भारतीय दिग्‍गज रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्‍यास का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया. संन्‍यास का ऐलान करने के बाद बीते दिन अश्विन गाबा से भारत भी लौट आए हैं. जिसके बाद उन्‍होंने शुक्रवार को अपनी कॉल डिटेल सार्वजनिक करके दुनिया को चौंका दिया. संन्‍यास के बाद अश्विन को उनके परिवार ने फोन किया. उन्‍होंने अपने पिता से बात की. 

14 साल के इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 700 से ज्‍यादा विकेट लेने वाले अश्विन ने गाबा टेस्‍ट खत्‍म  होने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. वो रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आए थे और करियर को लेकर बड़ा ऐलान करके चले गए. इसके बाद वो गाबा से सीधे भारत के लिए रवाना हो गए. बीते दिन सुबह वो चेन्‍न्‍ई अपने घर पहुंचे, जहां उनका शानदार स्‍वागत हुआ. उनके घर के बाहर फैंस उनके स्‍वागत के लिए खड़े थे. अश्विन को भी ऐसे स्‍वागत की उम्‍मीद नहीं थी.

अश्विन ने शेयर की कॉल डिटेल

घर पहुंचने के एक दिन बाद उन्‍होंने अपनी कॉल डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर की. उनके कॉल लॉग में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव का भी नाम है. भारत के महान खिलाड़ी सचिन ने अश्विन को उनके संन्‍यास के ऐलान के बाद फोन किया था. अश्विन ने अपने कॉल डिटेल का स्‍क्रीनशॉट शेयर करते  सचिन तेंदुलकर और कपिल देव का शुक्रिया भी अदा किया. अश्विन का कहना है कि उन्‍हें हार्ट अटैक आ जाता, अगर कोई 25 साल पहले ये बोलता कि करियर के आखिरी दिन उन्‍हें सचिन तेंदुलकर, कपिल देव जैसे महान खिलाड़ी फोन करेंगे.  उन्‍होंने कहा- 

मुझे तभी दिल का दौरा पड़ जाता, अगर 25 साल पहले कोई मुझसे कहता कि मेरे पास एक स्मार्ट फोन होगा और भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरे करियर के आखिरी दिन कॉल लॉग कुछ इस तरह का होगा. 


कपिल देव अश्विन के रिटायरमेंट पर भी भड़क गए थे. उनका कहना था कि अगर वो रहते तो उन्‍हें जाने नहीं देते.कपिल देव ने एक इंटरव्‍यू में कहा था- 

अगली पीढ़ी को हमसे बेहतर रहना होगा. अगर ऐसा नहीं होगा तो ये दुनिया आगे नहीं बढ़ पाएगी. हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के इतना करीब आएगा. अश्विन अब जा चुके हैं. काश मैं भी वहां होता तो मैं उन्हें इस तरह कभी नहीं जाने देता. मैं उन्हें काफी इज्जत के साथ विदा करता.  


अश्विन ने अपने टेस्‍ट करियर का अंत 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट के साथ किया. इस तरह वो ओवरऑल लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 7वें नंबर पर हैं. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अनिल कुंबले के 619 विकेट के बाद वो दूसरे नंबर पर हैं. वो एक टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट 37 बार ले चुके हैं. वहीं अश्विन ने 10 या उससे ज्यादा विकेट 8 बार लिए हैं.  

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन होगी टक्कर, हाईवोल्‍टेज मैच की तारीख आई सामने!

हेनरिक क्‍लासेन से भिड़ गए मोहम्‍मद रिजवान और हारिस रऊफ, बाबर आजम ने धक्‍का देकर किया अलग, केपटाउन वनडे के बवाल का Video आया सामने