Rohit Sharma Batting: रोहित शर्मा ने माना उनसे नहीं हो रही अच्छी बैटिंग, ब्रिस्बेन ड्रॉ कराने के बाद कहा- मेरा दिमाग, मेरा शरीर और...

Rohit Sharma Batting: रोहित शर्मा ने माना उनसे नहीं हो रही अच्छी बैटिंग, ब्रिस्बेन ड्रॉ कराने के बाद कहा- मेरा दिमाग, मेरा शरीर और...
आउट होने के बाद रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर रहे हैं.

रोहित शर्मा एडिलेड टेेस्ट में दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि उनकी हालिया बैटिंग फॉर्म अच्छी नहीं रही. लेकिन उनका कहना है कि वे अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद यह बात कही. उन्होंने वर्तमान सीरीज में तीन पारियों में बैटिंग की है और 3, 6 और 10 रन बनाए हैं. वे इस दौरान छठे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं क्योंकि ओपनिंग का जिम्मा यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल संभाल रहे हैं. रोहित एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया का हिस्सा बने थे. पैटरनिटी लीव के चलते वे पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. 

रोहित ने तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं. इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन मुझे पता है कि मैं कैसे तैयारी कर रहा हूं. इसमें कोई कमी नहीं है, बस क्रीज पर अधिक समय टिकने की जरूरत है और मुझे भरोसा है कि यह जल्दी ही होगा. जब तक मेरा दिमाग, मेरा शरीर और मेरे पैर अच्छे चल रहे हैं, मैं खुश हूं. कई बार आंकड़ों से आपको लगता है कि बहुत समय से बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन मेरे लिये यह मायने रखता है कि मुझे दिमाग में कैसा लग रहा है या मैं कैसी तैयारी कर पा रहा हूं. यह सबसे अहम है. और ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुद के बारे में अच्छा लग रहा है. निश्चित रूप से रन नहीं दिख रहे हैं लेकिन अंदर से अलग तरह से महसूस हो रहा है.’

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फॉलोऑन टालने के जश्न का बचाव किया. उन्होंने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा, इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं इतनी बार यहां खेल चुका हूं कि दिमागी जंग को समझता हूं. मेरी निजी राय यह है कि उस समय हम खेल में पीछे थे और फॉलोऑन टालना हमारे लिये बड़ी बात थी. इसकी खुशी मनाने में कोई बुराई नहीं है.

ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की आखिरी भारतीय जोड़ी ने फॉलोऑन बचाया था. इसके बाद रोहित, विराट कोहली और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में जोरदार जश्न मनाया था. इस पर ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने आंखें तरेरी थीं.

ये भी पढ़ें