'एक बंदा माइक, पेन, लैपटॉप लेकर बैठा है', रोहित शर्मा का सिडनी टेस्‍ट से हटने के बाद फूटा गुस्‍सा, बीच मैच लगाई फटकार, बोले- दो बच्‍चों का बाप हूं, मुझे थोड़ा सा...

'एक बंदा माइक, पेन, लैपटॉप लेकर बैठा है', रोहित शर्मा का सिडनी टेस्‍ट से हटने के बाद फूटा गुस्‍सा, बीच मैच लगाई फटकार, बोले- दो बच्‍चों का बाप हूं, मुझे थोड़ा सा...
जसप्रीत बुमराह, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा का सिडनी टेस्‍ट के दौरान फूटा गुस्‍सा.

रोहित ने अपने फ्यूचर को लेकर दिया बयान.

कहा- कोई और फैसला नहीं ले सकता.

रोहित शर्मा खराब फॉर्म के कारण खुद सिडनी टेस्‍ट से हट गए हैं. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में पिछले तीन मैचों में लगातार फ्लॉप रहने के बाद रोहित ने इस सीरीज का आखिरी मैच ना खेलने का फैसला लिया. हालांकि इसके बाद से ही उनके भविष्‍य को लेकर कई अटकलें लगाई जाने लगी. उनके रिटायरमेंट को लेकर कई मीडिया  रिपोर्ट्स भी सामने आई. जिसके अनुसार सिडनी टेस्‍ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट है.

अब सिडनी टेस्‍ट के दूसरे दिन रोहित का इस तरह की खबरों पर गुस्‍सा फूट पड़ा. उन्होंने मैच के दौरान ब्रेक टाइम में स्‍टार स्‍पोर्ट्स को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि वो दो बच्‍चे के बाप हैं. उनके भी थोड़ा दिमाग हैं. उन्‍हें पता है कि उन्‍हें कब क्‍या फैसला लेना है.  रोहित ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा-

कोई एक बंदा अंदर माइक लेकर बैठा है या लैपटॉप लेकर बैठा है या फिर पेन लेकर बैठा है. क्‍या लिखता है, क्‍या बोलता है, उससे हमारी जिंदगी नहीं बदल जाती. हमने इतने साल से ये गेम खेला तो ये लोग फैसला नहीं ले सकते कि हम लोग कब जाएं. हम कब नहीं खेलें या हमें कब बाहर बैठना है या हम कब कप्‍तानी करें. सेंसिबल आदमी हूं, मैच्‍योर आदमी हूं. दो बच्‍चों का बाप हूं तो मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है कि मुझे लाइफ में क्‍या चाहिए.


रोहित शर्मा ने इस दौरान अपने संनयास को लेकर भी बड़ी अपडेट दी. उन्‍होंने साफ कर दिया है कि वो रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. उन्‍होंने इस दौरान ये भी बताया कि वो सिडनी टेस्‍ट से क्‍यों हटे. उनका कहना है कि उनका बल्‍ला नहीं चल रहर था और इसीलिए उन्‍होंने टीम हित को ध्‍यान में रखते हुए फैसला लिया. उन्‍होंने कहा - 

पहली बात तो मैं संन्यास नहीं लेने जा रहा हूँ और बल्ला नहीं चल रहा था तो टीम के हित में मैंने ये फैसला किया. खुद को बाहर रखा. मैं अभी कहीं नहीं जा रहा और यहीं हूं. मेरे लिए खुद को मैच से बाहर रखने का फैसला कठिन था और लेकिन सब कुछ सामने है तो ये डिसीजन सिम्पल था.


रोहित दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के कारण इस सीरीज का पहला टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे और उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्‍तानी की थी. रोहित ने दूसरे टेस्‍ट में वापसी  की, मगर उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. एडिलेड में उन्‍होंने 3 और छह रन, गबा में 10 रन और मेलबर्न में तीन और 9 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : टीम इंडिया के कप्तान बने विराट कोहली, सिडनी में Live मैच के बीच जसप्रीत बुमराह गए अस्पताल, जानें क्या है मामला ?