IND vs AUS, Rohit Sharma Injury Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गये और वह घुटना पकड़कर बैठे नजर आए. इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकशदीप ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा की इंजरी पर बड़ी अपडेट दी. जिससे ये साफ़ हो गया कि वह मेलबर्न टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं.
रोहित शर्मा कैसे हुए चोटिल ?
दरअसल, मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी थ्रो डाउन के दौरान जब दया उनको बैटिंग का अभ्यास करा रहे थे. इसी समय रोहित के घुटने में चोट लगी और वह आइस पैक लेकर बैठे नजर आए. रोहित को लगने वली चोट के चलते सवाल उठने लगा कि वह मेलबर्न टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं. इस पर बड़ी अपडेट सामने आई है.
आकशदीप ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकशदीप ने रोहित शर्मा की चोट पर अपडेट देते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
इतनी चोट तो जब आप खेलते हो तो लगती रहती है. इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता और वह ठीक है. मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे. चिंता की कोई बात नहीं है.
रोहित शर्मा का खराब दौर जारी
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उनकी फॉर्म आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद से कुछ ख़ास नहीं चल रही है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के सामने घर में खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस का स्कोर 52 रन बना सके थे. जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभी तक खेले गये दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए वह 3, 6 और 10 रन की ही पारियां खेल सके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को जल्द से जल्द फ़ोआउम हासिल करनी होगी, अन्यथा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना टीम इंडिया के लिए काफी टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है.
ये भी पढ़ें