IND vs AUS : 'जसप्रीत बुमराह अकेले सारे विकेट नहीं ले सकता', एडिलेड में हार के बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को लताड़ा, कहा - बाकी सबको...

IND vs AUS : 'जसप्रीत बुमराह अकेले सारे विकेट नहीं ले सकता', एडिलेड में हार के बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को लताड़ा, कहा - बाकी सबको...
एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा और सिराज

Story Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड में 10 विकेट से हारा भारत

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह के सपोर्ट में आए रोहित शर्मा

IND vs AUS : रोहित ने गेंदबाजों को जमकर सुनाया

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी करते हुए दोनों पारी मिलाकर आठ विकेट हासिल किए थे. लेकिन इस बार एडिलेड में वह चार विकेट ही ले सके और सिराज ने भी चार विकेट झटके. जबकि हर्षित राणा के हाथ एक भी विकेट नहीं आया. इस तरह एडिलेड में हार के बाद बुमराह की गेंदबाजी पर सवाल किया गया तो रोहित शर्मा  ने बेबाक जवाबा दिया. 

बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकता 


जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाजों को लेकर हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

जसप्रीत बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते. अन्य खिलाड़ियों को भी आगे आकर जिम्मेदारी साझा करनी होगी क्योंकि ऐसे दिन भी आएंगे जब बुमराह विकेट नहीं ले पाएंगे. तब बाकी सबको आगे आकर दिखाना होगा. 

रोहित ने आगे कहा, 

ऐसा कई बार होगा जब बुमराह को विकेट नहीं मिलेंगे तो दूसरों को आगे आना होगा.जैसे हम बल्लेबाजी में बात करते हैं और किसी एक पर आप निर्भर नहीं रह सकते हैं. टीम में हर एक को आगे आना चाहिए और कोई एक व्यक्ति आपको टेस्ट सीरीज नहीं जीता सकता है. अगर टेस्ट सीरीज जीतनी है तो हर किसी को आगे आकर अपना काम करना होगा. 

जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में आठ विकेट हासिल किए तो टीम इंडिया ने 295 रन से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस मैच में उनको भी विकेट लेने में काफी मेहनत करनी पड़ी. जिसका नतीजा ये रहा कि भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया को वापसी करनी है तो बल्लेबाजों को जहां दमदार बैटिंग करनी होगी. वहीं बुमराह के अलावा बाकी तेज गेंदबाजों को भी दमखम दिखाना होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

Pink Ball Test: दूसरे दिन टीम इंडिया ने की ये तीन बड़ी गलतियां, रोहित का फैसला भी साबित हुआ गलत