IND vs AUS, Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ के मैदान में 22 नवंबर से होने वाला है. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के तमाम पूर्व खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा का नाम भी जुड़ गया और उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में मिलने वाली हार को जहां आंख खोल देने वाला बताया. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ी बात कह दी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से आपको एक वेक अप कॉल मिल चुकी है. हमने इस साल वर्ल्ड कप जीता और दुनिया में टॉप पर हैं. हमारे पास सर्वश्रेष्ठ कप्तान और टीम है. रोहित शर्मा के लिए मुझे दुःख है कि वह अचानक मोटे हो गए हैं और ठीक से नहीं चल पाते और हिल नहीं सकते हैं.
टीम इंडिया लेगी खतरनाक अवतार
ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर जडेजा ने आगे कहा,
मुझे लगता है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने जितना संभव नजर नहीं आ रहा है. लेकिन भारत बेहतर टीम है और सीरीज जीतकर ही वापस आएगी. अब हमारा क्रिकेट बदल चुका है और पहले भारत आठ साल में एक बार वहां जाता था. इसलिए वहां खेलने वाले सिर्फ एक या दो खिलाड़ी ही होते थे. अब आपके पास कई दौरे हैं, इसलिए वे सभी अच्छी तरह से तैयार हैं. जब आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता तो आप खतरनाक हो जाते हैं.