'वो मोटे हो गए हैं और हिल नहीं पाते', रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जडेजा ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्यों कहा ऐसा ?

'वो मोटे हो गए हैं और हिल नहीं पाते', रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जडेजा ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्यों कहा ऐसा ?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS, Rohit Sharma : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी सीरीज

IND vs AUS, Rohit Sharma : रोहित शर्मा को लेकर अजय जडेजा ने कही बड़ी बात

IND vs AUS, Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ के मैदान में 22 नवंबर से होने वाला है. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के तमाम पूर्व खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा का नाम भी जुड़ गया और उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में मिलने वाली हार को जहां आंख खोल देने वाला बताया. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ी बात कह दी.

रोहित शर्मा पर जडेजा ने क्या कहा ?

दरअसल, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्लिप में खड़े होकर ढंग से फील्डिंग नहीं कर सके. रोहित से इसके चलते कई कैच भी छूटे. ऐसे में टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के सामने हार और रोहित शर्मा को लेकर स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत में अजय जडेजा ने कहा, 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से आपको एक वेक अप कॉल मिल चुकी है. हमने इस साल वर्ल्ड कप जीता और दुनिया में टॉप पर हैं. हमारे पास सर्वश्रेष्ठ कप्तान और टीम है. रोहित शर्मा के लिए मुझे दुःख है कि वह अचानक मोटे हो गए हैं और ठीक से नहीं चल  पाते और हिल नहीं सकते हैं.

 


टीम इंडिया लेगी खतरनाक अवतार 

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर जडेजा ने आगे कहा, 

मुझे लगता है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने जितना संभव नजर नहीं आ रहा है. लेकिन भारत बेहतर टीम है और सीरीज जीतकर ही वापस आएगी. अब हमारा क्रिकेट बदल चुका है और पहले भारत आठ साल में एक बार वहां जाता था. इसलिए वहां खेलने वाले सिर्फ एक या दो खिलाड़ी ही होते थे. अब आपके पास कई दौरे हैं, इसलिए वे सभी अच्छी तरह से तैयार हैं. जब आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता तो आप खतरनाक हो जाते हैं. 

 

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान