सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया से बदतमीजी पर मानी गलती, बोले- इतने सारे लोगों...

सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया से बदतमीजी पर मानी गलती, बोले- इतने सारे लोगों...
सैम कोंस्टस को घूरते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

सैम कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट से इंटरनेशनल करियर शुरू किया था.

सैम कोंस्टस सिडनी टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए.

जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर सैम कोंस्टस को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह से बदतमीजी के चलते निशाने पर आ गए थे. सिडनी टेस्ट के दौरान उन्होंने आखिरी ओवर में समय खराब करने के लिए ऐसा किया था. इसके बाद उन्हें कई दिग्गजों ने लताड़ लगाई थी. अब सैम कोंस्टस ने गलती मानी है. उनका कहना है कि वे भावनाओं में बह गए थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाले टेस्ट दौरे पर इसमें सुधार की बात कही है. उनका मानना है कि वे इस सीरीज में खुद पर भरोसा जताएंगे. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 29 जनवरी से खेला जाएगा.

कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट के जरिए ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. तब पहली ही पारी में बुमराह की गेंदों पर कई अतरंगी शॉट्स लगाए थे. फिर सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट में उनका व्यवहार कटघरे में आ गया. पहले दिन के आखिरी ओवर में बॉलिंग कर रहे बुमराह से वे बेवजह भिड़ गए. इसके चलते उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी. तब बुमराह ने भी उन्हें काफी भला-बुरा कहा था. फिर उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को जोर का झटका दिया था. इस कामयाबी का भारतीय खिलाड़ियों ने कोंस्टस को चिढ़ाकर जश्न मनाया था.

सैम कोंस्टस ने बुमराह से भिड़ने पर क्या सफाई दी

 

कोंस्टस का कहना है कि मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में दर्शकों की मौजूदगी में वे सीमा पार कर गए. अब वे श्रीलंका में खेलेंगे और वहां पर संतुलित रहेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत में कहा, 'निश्चित रूप से दर्शकों की संख्या वहां पर पूरी तरह से अलग होगी. मैं पहली बार इतने सारे लोगों के सामने खेल रहा था और हो सकता है कि थोड़ा भावनाओं में बह गया, इसका असर मुझ पर दिखा. लेकिन निश्चित रूप से श्रीलंका से उसके घर में खेलना अनुभव रहेगा. मुझे इसका इंतजार है.'

सैम कोंस्टस ने श्रीलंका दौरे पर खेलने के बारे में क्या कहा

 

कोंस्टस ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई गैर परंपरागत शॉट्स खेले थे. इसके चलते उनके खेलने के तरीके पर भी सवाल उठे. लेकिन उनका कहना है कि वह श्रीलंका के हालात से अपने खेल में बदलाव कर लेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि खुद पर भरोसा रखना होगा. निश्चित रूप से मुझे अपने अलग तरह के अंदाज के हिसाब से ढलना होगा. देश के लिए खेलना और श्रीलंका का दौरा करना बड़े सम्मान की बात है. उन्होंने खुली बांहों से मेरा स्वागत किया है और मैं सीखने व बेहतर होने के लिए उत्सुक हूं. निश्चित रूप से हमारी स्क्वॉड मजबूत है. अगर मुझे ओपन करने का मौका मिला तो मैं इसे हाथों हाथ लूंगा.'