IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त बना ली है. इसके बाद अब टीम इंडिया एडिलेड के मैदान में छह दिसंबर से पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. जिससे पहले भारत के खिलाफ पिंक बॉल से होने वाले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोनस्टास ने डेब्यू को लेकर बड़ी बात कह दी.
डेब्यू के लिए बेताब सैम कोनस्टास
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में सैम कोनस्टास ने जब सबसे कम उम्र में रिकी पोंटिंग के बाद दो शतक जड़ने का कारनामा किया, तबसे उनका नाम चर्चा में है. सैम कोनस्टास ने इसके बाद हाल ही में भारत की तेज गेंदबाजी के सामने कैनबरा के मैदान में पिंक बॉल से शानदार शतक जमाया. लेकिन उनकी जगह पर्थ टेस्ट मैच के दौरान नाथन मैक्स्वीने को डेब्यू करने का मौका मिला. इस तरह अपनी बारी का इंतजार करने वाले सैम कोनस्टास ने कहा,
मैं वाकई अब मौका चाहता हूं क्योंकि मुझे चैलेंज काफी पसंद आता है. मुझे उम्मीद है कि ये जल्दी होने वाला है. पिछले कुछ महीने मेरे लिए काफी शानदार गए हैं. मैं एक दिन अपने देश के लिए जरूर डेब्यू करना चाहता हूं. मेरे लिए अभी पूरा ध्यान शुकव्रार को होने वाले मैच (शेफील्ड शील्ड) पर है. जिसमें मैं और अधिक रन बनाना चाहता हूं.
10 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं सैम कोनस्टास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल जानी है. इसके लिए टीम इंडिया जहां पहला मुकाबला जीत चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब वापसी करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले नाथन मैक्स्वीने कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इन गर्मियों में सैम कोनस्टास भी डेब्यू कर सकते हैं. सैम कोनस्टास अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मैचों में दो शतक से 630 रन बना चुके हैं और अगर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक्क्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: