KL Rahul, IND vs AUS : 'तुम्हे सिर्फ 30 से 40 बॉल तक...', पर्थ टेस्ट के दौरान यशस्वी जायसवाल को राहुल ने ओपनिंग में क्या दिया था मंत्र, अब खोला बड़ा राज

KL Rahul, IND vs AUS : 'तुम्हे सिर्फ 30 से 40 बॉल तक...', पर्थ टेस्ट के दौरान यशस्वी जायसवाल को राहुल ने ओपनिंग में क्या दिया था मंत्र, अब खोला बड़ा राज
Yashasvi Jaiswal and KL Rahul

Highlights:

KL Rahul, IND vs AUS : 6 दिसंबर से होगा एडिलेड टेस्ट

KL Rahul, IND vs AUS : केएल राहुल ओपनिंग करेंगे या नहीं

KL Rahul, IND vs AUS : केएल राहुल ने जायसवाल से बात पर खोला राज

KL Rahul, IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने ओपनिंग में शानदार पदर्शन किया. पर्थ टेस्ट मैच के दौरान राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रनों की विशाल साझेदारी निभाई थी. जिससे टीम इंडिया ने अंत में 295 रनों की बड़ी जीत हासिल की. अब एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल ने जायसवाल के साथ होने वाली साझेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया. 


केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल से क्या कहा था ?

पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ होने वाले ओपनिंग साझेदारी को लेकर राहुल ने कहा, 

मैं पहली बार उसके साथ शायद किसी मैच में बल्लेबाजी कर रहा था. लेकिन ट्रेनिंग सेशन के दौरान हमारी काफी बातचीत हुई थी. मैंने उनसे ऑस्ट्रेलिया में पहले खेलने का अनुभव शेयर या और बताया कि विदेशों में ओपनिंग साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण होती है. मैंने उसे शांत रहने और सिर्फ एक चीज पर फोकस करने को कहा. उसे बताया कि पहली 30 से 40 गेंद आराम से खेलनी है. उसके बाद सब आसान हो जाएगा. इस तरह से हमने साझेदारी को बढ़ाया और उसके बाद चीजें आसान होती चली गईं. 

जायसवाल ने खेली थी 161 रनों की पारी 


वहीं राहुल की टिप्स से जायसवाल ने जहां 161 रनों की पारी खेली. जबकि राहुल ने दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे. जायसवाल और राहुल के बाद विराट कोहली ने शतक जड़ा. जिससे भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की. इसके बाद अब टीम इंडिया छह दिसंबर को एडिलेड के मैदान में जीत दर्ज करने उतरेगी. जिससे वह सीरीज जीत की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी. लेकिन देखना होगा कि रोहित शर्मा की वापसी के बाद राहुल ओपनिंग में नजर आते हैं या नहीं. 

ये भी पढ़ें: 

KL Rahul, IND vs AUS : रोहित शर्मा की जगह एडिलेड टेस्ट मैच में क्या केएल राहुल करेंगे ओपनिंग? खुद जवाब देते हुए कहा - मैं Playing XI में...

'जसप्रीत बुमराह को खरीदने के लिए 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ जाएंगे', भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा- रोहित शर्मा नहीं...