IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में जारी है. गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जब गेंदबाजी करने उतरी तो पहली ही गेंद पर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने केएल राहुल का आसान सा लड्डू कैच टपका दिया. जिससे राहुल को बड़ा जीवनदान 33 रन के स्कोर पर मिला. इसके बाद राहुल जब शतक की तरफ बढ़ रहे थे तो स्मिथ ने एक हाथ से उनका ही कैच लेकर अपना हिसाब पूरा कर लिया. जिससे राहुल 84 रन बनाकर पवेलियन चलते बने और उनकी कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
पहली गेंद पर छोड़ा लड्डू कैच
दरअसल, टीम इंडिया के गाबा के मैदान में तीसरे दिन चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर कप्तान पैट कमिंस आए उनकी पहली ही गेंद ने राहुल के बल्ले का बाहरी किनारा लिया. इस पर गेंद स्लिप में गई और स्मिथ ने हाथ में आया लड्डू कैच टपका दिया. जिससे राहुल को चौथे दिन की पहली बॉल पर बड़ा जीवनदान मिला.
स्मिथ ने सुधारी अपनी गलती
33 रन पर जीवनदान मिलने के बाद राहुल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और छह चौके से 85 गेंद में फिफ्टी जड़ी. इसके बाद भी राहुल शानदार टच में नजर आए और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 43वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन गेंदबाजी करने आए और उनकी तीसरी गेंद ने राहुल के बल्ले का बाहरी किनारा लिया. इस पर स्लिप में तैनात स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से डाइव लगाते हुए धांसू कैच पकड़ा. जिससे स्मिथ ने अपनी गलती सुधारी और राहुल को जीवनदान देने के बाद उनको पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. राहुल 139 गेंदों में आठ चौके से 84 रन बनाकर चलते बने.
265 रन पीछे भारत
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारत के एक समय 74 रन पर पांच विकर गिर चुके थे. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ नहीं कर सके और 10 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद जडेजा और राहुल के बीच छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई. जिससे भारत ने 6 विकेट पर 180 रन बना लिए थे और वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 265 रन पीछे है. जबकि जडेजा फिफ्टी जड़ने के बाद 52 रन पर खेल रहे थे .
ये भी पढ़ें :-