'आपका कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था?', टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने गौतम गंभीर एंड कंपनी की धज्जियां उड़ाई, बोले- बैटिंग कोच को तो भाई...

'आपका कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था?', टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने गौतम गंभीर एंड कंपनी की धज्जियां उड़ाई, बोले- बैटिंग कोच को तो भाई...
गौतम गंभीर

Highlights:

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के बैटिंग कोच पर जोरदार हमला बोला.

भारतीय टीम की बैटिंग पिछली कुछ सीरीज से लगातार नाकाम रही.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 10 पारियों में केवल दो 300 रन का आंकड़ा पार कर सकी. 

भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद सुनील गावस्कर ने कोचिंग स्टाफ की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था. भारत को पहले घर पर न्यूजीलैंड से 3-0 से हार मिली और अब ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से मात दी. ऐसे में गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ ने सुधार के लिए क्या किया. भारतीय टीम की बैटिंग पिछली कुछ सीरीज से लगातार नाकाम रही. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी यह सिलसिला जारी रहा. यहां पर टीम 10 पारियों में केवल दो 300 रन का आंकड़ा पार कर सकी. 

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कोचिंग स्टाफ पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 'आपका कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था. आपके बॉलिंग कोच और आपके बैटिंग कोच... आपके बैटिंग कोच को तो भाई अभी देखिए यह जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हम 46 पर सिमट गए. बाकी के मैचों में भी हम हार गए. हमारी बैटिंग में कोई दम नहीं था. यहां पर भी बैटिंग में कोई दम नहीं था. तो सवाल पूछने चाहिए कि भाई आप लोगों ने क्या किया. इंप्रूवमेंट क्यों दिखाई नहीं दे रहा.' 

गावस्कर ने आगे कहा,

आप दिखाइए कि इतनी अच्छी गेंद थी कि हमारे बल्लेबाज जो थे वे उनका सामना नहीं कर पाए. वह ठीक है, वह कारण समझ आता है. अच्छी गेंद हो तो कोई दिक्कत नहीं है. महान से महान बल्लेबाज को भी उसका सामना करने में दिक्कत होती है. पर जब वैसा नहीं हो रहा है तब मुझे बताइए कि आपने क्या किया है. आप पूछेंगे कि क्या इनको आगे जाकर खिलाना चाहिए, लेकिन मैं तो यह कहूंगा कि हमें इस कोचिंग स्टाफ को आगे जाकर बदलना चाहिए क्या? हमारे पासे अभी इंग्लैंड जाने से पहले दो महीने का समय है.

गावस्कर बोले- थ्रोडाउन से कुछ नहीं होगा

 

गावस्कर ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं और इस खेल को समझते हैं. ऐसे में वह पूछेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में कोचेज ने क्या किया है. उन्होंने कहा, 'मैं पूछूंगा कि आपने क्या किया है. आप कैसे भारतीय क्रिकेटर्स को सुधार रहे हैं. थ्रोडाउन से आपको कुछ नहीं मिलेगा. आपको उनकी तकनीक और टेंपरामेंट में सुधार करना होगा जो कि आपने नहीं किया. इसलिए रन नहीं बनाने वाले बल्लेबाजों से सवाल जरूर करिए लेकिन कोचिंग स्टाफ से भी पूछिए कि उन्होंने क्या किया?'