'विराट कोहली की हरकतें टीम को भारी पड़ती हैं', सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के सुपरस्टार को लगाई फटकार, बोले- कब समझोगे कि...

'विराट कोहली की हरकतें टीम को भारी पड़ती हैं', सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के सुपरस्टार को लगाई फटकार, बोले- कब समझोगे कि...
विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक शतक लगाने के बाद भी नौ पारियों में 190 रन ही बना सके.

साल 2024 में विराट कोहली की टेस्ट औसत 24 के करीब रही.

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सैम कोंस्टस से पंगा हुआ था.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली के खेल और मैदान पर किए गए बर्ताव की आलोचना की. उन्होंने इस सुपरस्टार खिलाड़ी को सलाह दी कि वह दर्शकों से भिड़ने और उन्हें जवाब देने की जगह खेल पर ध्यान दें. उनके रन आएंगे तो टीम को फायदा होगा. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक शतक लगाने के बाद भी नौ पारियों में 190 रन ही बना सके. साल 2024 में उनकी टेस्ट औसत 24 के करीब रही जो करियर में एक कैलेंडर ईयर में सबसे खराब रही. 

गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने लेख में लिखा, 'कोहली ने कंधा मारकर जो किया वह क्रिकेट तो नहीं है. भारतीय छेड़े जाने पर पलटवार करने से हटते नहीं हैं लेकिन वहां पर किसी तरह से छेड़ा नहीं गया था. एक चीज जो खिलाड़ी अनुभव के साथ सीखते हैं कि दर्शकों को जवाब देना बेकार होता है. वे तो मजे करने के लिए आते हैं. इसलिए खिलाड़ियों को बू करना निजी नहीं होता बल्कि एक तरह से खुद का मनोरंजन होता है. इस पर प्रतिक्रिया देने से खिलाड़ी का कुछ भला नहीं होता और सच कहूं तो नुकसान ज्यादा होता है.'

कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किस-किसे विवाद हुआ

 

कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस को कंधा मारा था. इसके बाद उन्हें आईसीसी से सजा भी मिली थी. बाद में आउट होकर ड्रेसिंग रूम जाते समय एक दर्शक से उनका टकराव हो गया था. सिडनी टेस्ट में दर्शकों के बू करने पर उन्होंने 2018 सैंडपेपर गेट की नकल कर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को चिढ़ाने की कोशिश की थी. गावस्कर ने कोहली के बर्ताव को लेकर आगे कहा,

कोहली को समझने की जरूरत है कि वह दर्शकों को छेड़ने के लिए जो कुछ करते हैं उससे उनकी टीम के साथियों पर ज्यादा दबाव बनता है. फिर वे भी दर्शकों के निशाने पर आ जाते हैं. ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को छोड़ने में नाकाम रहने के चलते वह रन नहीं बना पाए और इससे भारत को स्कोर में इजाफा नहीं हुआ.

 

 

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार मिली. इस नतीजे के चलते 10 साल बाद उसके हाथ से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिसल गई.