PSL 2025 को लेकर पाकिस्तान को जोर का झटका, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने खेलने से किया इनकार, इंग्लैंड के धुरंधरों का मामला भी फंसा

PSL 2025 को लेकर पाकिस्तान को जोर का झटका, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने खेलने से किया इनकार, इंग्लैंड के धुरंधरों का मामला भी फंसा
केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ दोनों आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.

Story Highlights:

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 अप्रैल-मई में खेली जानी है.

आईपीएल और पीएसएल इस बार एक साथ हो रहे हैं.

पीएसएल के 10वें सीजन के लिए ड्राफ्ट 11 जनवरी को है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के ड्राफ्ट के लिए फ्रेंचाइज को विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट भेज दी. लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम शामिल नहीं हैं. इन दोनों दिग्गजों ने शामिल होने से मना कर दिया. पाकिस्तान बोर्ड हालांकि विलियमसन को राजी करने में लगा हुआ. इंग्लैंड के क्रिस वॉक्स, जॉनी बेयरस्टो और आदिल रशीद के शामिल होने पर भी संकट के बादल हैं. इन तीनों के बारे में अभी तक पीसीबी को इंग्लैंड बोर्ड ने एनओसी नहीं मिली है. पीएसएल ड्राफ्ट 11 जनवरी को होना है.

ये विदेशी सितारे पीएसएल ड्राफ्ट की प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल

 

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, राइली मेरेडिथ, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, इंग्लैंड के गस एटकिंसन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, टॉम करन जैसे सितारे पीएसएल ड्राफ्ट का हिस्सा बने हैं. ये सभी खिलाड़ी प्लेटिनम कैटेगरी में रखे गए हैं. इनके अलावा आदिल रशीद, टॉप कोहलर-केडमोर, न्यूजीलैंड के फिन एलन, मार्क चेपमैन, श्रीलंका के चरिथ असलंका और वेस्ट इंडीज के शे होप भी इस कैटेगरी में हैं.

पीएसएल ड्राफ्ट में फ्रेंचाइज किस तरह चुनेंगी खिलाड़ी

 

पीएसएल ड्राफ्ट से पहले सभी फ्रेंचाइज ने अपनी स्क्वॉड फाइनल की और उन्हें अधिकतम आठ खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति थी. कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जल्मी ने सात-सात खिलाड़ी रिटेन किए हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड, क्वेटा ग्लेडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स ने आठ खिलाड़ी रिटेन किए हैं. ड्राफ्ट में दो बार की विजेता लाहौर की टीम सबसे पहले प्लेटिनम कैटेगरी से खिलाड़ी चुनेगी. इसके बाद कराची किंग्स, क्वेटा ग्लेडिएटर्स, पेशावर जल्मी, मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद की बारी आएगी.