शान मसूद को क्‍या 'चीटिंग' से किया गया आउट? साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट हारने के बाद पाकिस्‍तानी कप्‍तान का हैरान करने वाला दावा

शान मसूद को क्‍या 'चीटिंग' से किया गया आउट? साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट हारने के बाद पाकिस्‍तानी कप्‍तान का हैरान करने वाला दावा
पवेलियन जाते शान मसूद

Highlights:

शान मसूद केपटाउन टेस्‍ट की दूसरी पारी में 145 रन पर आउट हो गए थे.

क्वेना मफाका की गेंद पर वो एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए थे.

मसूद ने टेक्‍नोलॉजी पर उठाए सवाल.

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से केपटाउन टेस्‍ट में हरा दिया और इसी के साथ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में सूपड़ा भी साफ कर दिया. पाकिस्‍तानी टीम ने दूसरे टेस्‍ट में अपनी हार टालने की काफी  कोशिश की. फॉलोऑन खेलते हुए कप्‍तान शान मसूद की 145 रन की पारी के दम पर पाकिस्‍तानी टीम साउथ अफ्रीका को चुनौती देती नजर आ रही थी, मगर मसूद के आउट होने के बाद पाकिस्‍तान को बड़ा झटका लगा.

पाकिस्‍तान की दूसरी पारी 478 रन पर ऑलआउट हो गई और इसी के साथ उसने मेजबान को 58 रन का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट गंवाए आसानी से हासिल  कर लिया. मैच खत्‍म  होने के बाद पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने अपने विकेट को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया है. शान मसूद क्वेना मफाका की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए थे, मगर उनका मानना ​​है कि उन्हें एलबीडब्लू आउट दिए जाने के पीछे बॉल-ट्रैकिंग का फेलियर जिम्मेदार है. 

शान मसूद का बड़ा दावा

पाकिस्तान की दूसरी पारी में 145 रन बनाने वाले मसूद को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका की गेंद पर अंपायर नितिन मेनन ने नॉट-आउट करार दिया था और जब हॉकआई ने गेंद को ऑफ स्टंप पर हिट करते हुए पाया तो रिव्यू पर फैसला पलट दिया गया और उन्‍हें आउट करार दिया गया. मसूद का मानना है कि हॉकआई ने जो पिक्‍चर दिखाईं, वो उस गेंद पर हुई घटना की हकीकत से मेल नहीं खातीं. मैच के बाद मसूद ने कहा-

आप देख सकते हैं कि ऐसा लगा कि गेंद लाइन के बाहर भी गई थी. मुझे लगा कि यह एक अलग तस्वीर थी. मुझे उस जगह पर गेंद नहीं लगी जहां हॉकआई ने इसे हिट होने के लिए दिखाया था. मुझे अंदर की बजाय पैर के बाहरी हिस्से पर अधिक हिट हुई थी. यह अंदर की तरफ दिखाता है. यह इनस्विंगर नहीं है. मैं आउटस्विंगर से बीट हुआ था और अंपायर ने भी यही सोचा था और मैं इसके बारे में बस इतना ही कह सकता हूं.

हालांकि इसके बाद शान मसूद ने अपनी नाराजगी भी दिखाई और वो काफी देर तक वहीं खड़े रहे और असहमति जताते हुए इशारे करते रहे. वो नाराज भी थे. पवेलियन की तरफ जाते हुए उन्‍होंने एक बार फिर गेंद की हरकत की नकल करते हुए अपने हाथों से बाहर की ओर इशारा किया. मसूद ने कहा-

यह देखना प्रशासकों पर निर्भर है कि यह सही फैसला है या नहीं, लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगा कि टेक्‍नोलॉजी यह नहीं दिखा पाई कि गेंद किस दिशा में गई थी. 

 

 


केपटाउन टेस्‍ट में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 615 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्‍तानी टीम 194 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा. फॉलोऑन खेलते हुए मसूद और बाबर आजम की शानदार पारी के दम पर पाकिस्‍तान ने 478 रन बनाए थे.  

ये भी पढ़ें: 

'गौतम गंभीर-विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के भविष्‍य को...', टीम इंडिया के बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी गंवाने के बाद युवराज सिंह का विस्‍फोटक बयान, रोहित शर्मा को लेकर भी कही बड़ी बात

टीम इंडिया को हराने के बावजूद दर्द में स्‍टीव स्मिथ, 9999 वॉल्ट का झटका लगने के बाद कहा- मैं जंजीर से...

पूर्व चीफ सेलेक्‍टर का 25 साल के भारतीय स्टार पर बड़ा बयान, कहा- वो 'ओवररेटेड' क्रिकेटर है, किसी ने मेरी बात नहीं सुनी, क्‍योंकि...