भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड के साथ घर पर टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. इसके लिए अभी भारतीय स्क्वॉड अभी चुनी जानी है. लेकिन पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने पूछा कि वह कहां पर है. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में चोटिल हो गए थे. इसके बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. नवंबर 2024 में वह खेल के मैदान पर लौट आए थे और रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेल चुके हैं. लेकिन उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था.
मोहम्मद शमी के बारे में बीसीसीआई ने मेलबर्न टेस्ट से पहले कहा था कि उनके घुटने में सूजन है इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं खेल पाएंगे. लेकिन रवि शास्त्री का मानना है कि अगर जोर दिया जाता तो उन्हें खिलाया जा सकता है. पूर्व भारतीय मुख्य कोच शास्त्री ने द आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं मीडिया में चल रही बातों से बहुत हैरान था कि आखिर में मोहम्मद शमी के साथ वास्तव में क्या हुआ था. जब फिट होने की बात आती है तो वह कहां है? मुझे नहीं पता कि वह कितने समय से एनसीए (भारतीय क्रिकेट अकादमी) में है. वह किस स्थिति में है इसको लेकर उचित संवाद हो सकता था. अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं उसे ऑस्ट्रेलिया लेकर आ जाता. अगर वह होता तो हम मेलबर्न और सिडनी टेस्ट का परिणाम अपने पक्ष में कर सकते थे.’
रवि शास्त्री बोले- मेरा बस चलता तो मैं मोहम्मद शमी को टीम में रखता
शास्त्री ने कहा कि शमी के साथ में रहने से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में फायदा होता. उन्होंने कहा, 'मैं उसे टीम का हिस्सा बनाता और तय करता कि टीम के साथ उसका रिहैब चले. और फिर अगर तीसरे टेस्ट तक हम सोचते कि वह सीरीज में नहीं खेल सकता है तब उसे जाने देता. लेकिन मैं उसे टीम के साथ लाता, साथ रखता और सबसे अच्छे फिजियो के जरिए मोटिवेट करता व ऑस्ट्रेलिया में मौजूद फिजियो से सलाह दिलाता और देखता कि क्या होता. लेकिन मैं उसे टीम में रखता.'
'शमी के होने से जसप्रीत बुमराह को मदद मिलती'
शास्त्री का मानना है कि शमी के होने से जसप्रीत बुमराह को मदद मिलती. उन्होंने कहा, 'मेलबर्न टेस्ट से पहले 1-1 की स्कोरलाइन से मामला फंसा हुआ था. आपको वैसा अनुभव और समर्थन चाहिए होता है. आप सबको पता है कि उसके होने से हालात अच्छे होते. पैट कमिंस अकेले काम नहीं कर सकते, स्कॉट बॉलैंड को आगे आना पड़ा. इसलिए आपको उस तरह के अनुभवी बॉलर की जरूरत होती है.'
- Champions Trophy में नया बवाल! अफगानिस्तान से मैच नहीं खेले इंग्लैंड क्रिकेट टीम! ब्रिटिश सांसदों ने छेड़ा अभियान
- पाकिस्तानी टीम का साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया में घटिया रिकॉर्ड, 17 साल में एक भी टेस्ट नहीं जीता, ये आंकड़े होश उड़ा देंगे!