IND vs AUS, Travis Head : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरज रहा है. एडिलेड टेस्ट मैच के बाद ट्रेविस हेड ने गाबा टेस्ट मैच में भी शानदार शतक जड़ा. इस तरह भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में दो शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड ने कहा था कि उनके पास टीम इंडिया के गेंदबाजों का ब्लू प्रिंट है. जिस पर अब मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले आकाशदीप ने बड़ा बयान दिया.
आकाशदीप ने हेड को घरने का बताया प्लान
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे शानदार फॉर्म में चलने वाले ट्रेविस हेड को रोकने के लिए आकाशदीप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
उनके खिलाफ जो हमारा प्लान है, उसे बता नहीं सकते हैं. इससे वो भी तैयार हो जाएंगे. बतौर तेज गेंदबाज हम कुछ तरह की गेंदों पर टिके रहेंगे और अनुशासन से गेंदबाजी करेंगे. हम अराउंड द विकेट गेंदबाजी करेंगे और पिच व कंडीशन के अनुसार प्लान तैयार रहेंगे.
आकाशदीप ने आगे कहा,
मेरे ख्याल से ट्रेविस हेड शॉर्ट गेंदों के सामने संघर्ष करते हैं. हम उन्हें क्रीज पर टिकने नहीं देंगे और कुछ स्पेसिफिक एरिया पर उनके सामने अटैक करेंगे. हम उनको गलतियां करने के लिए मजबूर करेंगे और उम्मीद करते हैं कि इससे हमारे लिए मौके बने रहेंगे.
गाबा टेस्ट हुआ था ड्रॉ
वहीं ट्रेविस हेड की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने जहां एडिलेड टेस्ट मैच में जीत हासिल की. वहीं इसके बाद गाबा टेस्ट मैच में ही उन्होंने शानदार शतक जमाया . जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 260 रन बनाते हुए फॉलोऑन बचाई और फिर अंत में मैच बारिश के चलते बराबरी पर समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें:-