भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट की लेकर भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है. नेट्स सेशन में रोहित शर्मा की सेना ने काफी पसीना बहाया, मगर भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी के लिए जिस पिच पर पसीना बहाया, मेलबर्न की पिच उससे काफी अलग है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को तैयारी के लिए मिली पिच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच की तरह है. ऐसे में टीम इंडिया के साथ बड़े मैच से पहले मेलबर्न में भेदभाव की चर्चा होने लगी है. अब एमसीजी के पिच क्यूरेटर मैट पेज ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.
इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने एमसीजी में दो नेट्स सेशन में हिस्सा लिया. टीम को अभ्यास के लिए चार पिचें दी गई थी, जिसमें बाउंस और गति काफी कम है. टीम को सपाट पिच दी गई.जो मैच में इस्तेमाल होने वाली पिच से काफी अलग है. इस दौरान रोहित शर्मा और केएल राहुल चोटिल भी हुए. टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए मिली पिच खासतौर पर बिग बैश लीग में अभ्यास सत्रों के लिए तैयार कराई गई थी. इतना ही नही पास में घास वाली और उछाल वाली पिच होने के बाद टीम इंडिया के लिए उसे तैयार नहीं किया गया था.
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को मेलबर्न से काफी मिलती जुलती पिच अभ्यास के लिए दी गई है. उन्हें काफी उछाल और तेज गति वाली फ्रेश पिच मुहैया कराई गई है. अब पिच क्यूरेटर ने ऑस्ट्रेलियाई को बॉक्सिंग डे टेस्ट से मिलती जुलती पिच उपलब्ध कराने पर बड़ा बयान दिया है. मैट पेज का कहना है कि फ्रेश पिच मैच से तीन दिन पहले दी जाती है. मीडिया से बातचीत करते हुए मैट पैग्स ने कहा-
हमें पहले से भारतीय टीम का शेड्यूल पता था, मगर इस मैदान पर हम मैच से तीन दिन पहले फ्रेश विकेट विकेट मुहैया करवाते है. ये सभी टीमों के लिए एक समान है.
पिच क्यूरेटर का कहना है-
अब हम मैदान को अलग तरह से तैयार करते है. यहां 6 Mm की घास रहती है. अगर पांचों दिन मैच चला तो यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. दोनों के बीच गाबा में खेला गया पिछला टेस्ट ड्रॉ रहा था. ऐसे में दोनों टीमों की नजर मेलबर्न में बढ़त हासिल करने पर है.
ये भी पढ़ें
- हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार को खेल खत्म रत्न! पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम नॉमिनेशन लिस्ट से गायब
- Champions Trophy Schedule 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख तय, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से इस दिन होगी होगी टीम इंडिया की टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर बड़ी अपडेट
- SA vs PAK: साइम अयूब के शतक और बाबर-रिजवान की फिफ्टी के दम पर पाकिस्तान ने रचा इतिहास, तीसरा वनडे जीत साउथ अफ्रीका का उसके घर में किया सूपड़ा साफ