IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है. इस सीरीज के दौरान अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड काफी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. ट्रेविस हेड ने एडिलेड और उसके बाद गाबा के मैदान में भारत के खिलाफ शानदार शतक जमाए. जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल ने हेड को लेकर बड़ा बयान दिया.
ट्रेविस हेड के कायल हुए ग्रेग चैपल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लेकर सीडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अपने कॉलम में लिखा,
इस पूरी सीरीज में ट्रेविस हेड अभी तक टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने निडर होकर खेलते नजर आए हैं. जहां ज्यादातर बल्लेबाज बुमराह के अजीब एक्शन, तेज गति और सटीकता के सामने संघर्ष करते नजर आए. वहीं हेड ने उनके साथ किसी अन्य तेज गेंदबाज की तरह ही व्यवहार किया.
बुमराह के खतरे को हेड ने कम किया
वहीं बुमराह की बात करें तो वह तीन टेस्ट मैचों में अभी तक सबसे अधिक 21 विकेट लेकर टॉप पर चल रहे हैं. जबकि दो बार ट्रेविस हेड का भी शिकार कर चुके हैं. ग्रेग चैपल ने आगे लिखा,
ट्रेविस हेड ने अपने रन बनाने वाले इंटेंट के साथ बुमराह के खतरे को कम किया है. जबकि उनकी लय भी बिगाड़ी है. शॉर्ट गेंदों पर अटैक करने और फुल लेंथ की गेंद पर सटीकता से बल्ला चलाने कि उनकी क्षमता बेहतरीन है. यही चीज उनकी प्रगति को रेखांकित करती है.
ट्रेविस हेड बन सकते हैं अगले कप्तान
ग्रेग चैपल ने अंत में लिखा,
ट्रेविस हेड ने जिस तरह से पिछले तीन सालों में वर्ल्ड क्रिकेट में सुधार करके प्रदर्शन किया है. उससे वाग आगामी समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भी बन सकते हैं. इसकी संभावना काफी मजबूत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :-
Champions Trophy Schedule : फाइनल लाहौर में होगा या दुबई में? जानिए कब लगेगी इस बात पर मुहर