भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था और पहली ही पारी में अर्धशतक लगाया था. उन्होंने अपने अनोखे शॉट्स, दिलेर बल्लेबाजी के साथ ही बदतमीजी और स्लेजिंग को लेकर ध्यान खींचा. सीरीज समाप्ति के बाद ओपनिंग में उनके जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा ने सैम कोंस्टस को लेकर दिलचस्प बयान दिया. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को घमंडी और प्यारा दोनों बताया. कोंस्टस ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में 28.25 की औसत से 113 रन बनाए.
ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट के बाद एबीसी स्पोर्ट से कोंस्टस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहूंगा. मैं अभी तक किसी ऐसे शख्स से नहीं मिला जो इतना घमंडी होने के साथ ही इतना प्यारा हो. मैं ऐसे शख्स से नहीं मिला. मैदान पर वह जैसा भी है उसे किनारे कर दें तो हमारे ग्रुप के खिलाड़ियों में वह बहुत प्यारा किरदार है. उसमें अक्खड़पना है लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान रहती है जिससे आप उससे गंभीरता से नहीं लेते. इसलिए आपको उसे जानने की जरूरत है.'
कोंस्टस ने टेस्ट डेब्यू में लगाई थी फिफ्टी
कोंस्टस ने 18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया है. पिछले एक दशक में वह पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे नौजवान टेस्ट क्रिकेटर हैं. उन्हें नाथन मैक्स्वीनी के नाकाम रहने पर मौका दिया गया. मैक्स्वीनी ने सीरीज के पहले टेस्ट के जरिए डेब्यू किया था. लेकिन वे पहले तीन टेस्ट में असर डालने में नाकाम रहे. इसके बाद कोंस्टस को मौका दिया गया. इस युवा खिलाड़ी ने डेब्यू में ही अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर अनूठे शॉट्स लगाकर बाउंड्री बटोरी. इनमें रिवर्स स्कूप और रैंप शॉट शामिल थे.
कोंस्टस ने टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह से पंगा भी लिया. उनके इस बर्ताव की आलोचना भी हुई. ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने माना कि वे हद पार कर रहे हैं.
- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये भारतीय खिलाड़ी पर पानी पिलाते रह गए और टीम इंडिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गई
- IND vs AUS: विराट कोहली को लेकर पैट कमिंस हो गए दुखी, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर कहा- दुख की बात होगी अगर...