रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरी अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, कहा- थोड़ा रुककर सांस लेने के लिए...

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरी अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, कहा- थोड़ा रुककर सांस लेने के लिए...
रोहित शर्मा और विद्या बालन

Story Highlights:

रोहित शर्मा को विद्या बालन का सपोर्ट मिला है

विद्या बालन ने कहा कि रोहित सुपरस्टार हैं

रोहित ने भी मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सबकुछ साफ कर दिया था

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया. रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए थे. रोहित के टीम में शामिल होने का मतलब था कि शुभमन गिल टीम से बाहर थे. इस दौरान कई फैंस ने भी सवाल उठाए थे. भारतीय कप्तान को प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों से काफीि आलोचना का सामना करना पड़ा, जो रोहित को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना चाहते थे. ऐसे में अंत में बढ़ते दबाव के बीच, रोहित ने बाहर होने का फैसला किया.

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य को लेकर अब काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में आगे बढ़ने की चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं. ऐसे में कई लोगों का कहना है कि ये रोहित का डाउनफॉल है और आने वाले समय में वो रिटायर हो सकते हैं.

विद्या बालन ने किया सपोर्ट

भारतीय कप्तान के इस निराशाजनक दौर के बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने रोहित शर्मा का समर्थन किया. बालन ने एक्स को ट्वीट किया और रोहित के पांचवें टेस्ट से बाहर होने के साहसी फैसले की सराहना की. उन्होंने लिखा, "रोहित शर्मा, क्या सुपरस्टार हैं. थोड़ा रुककर सांस लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है... आपको और ताकत मिले... सम्मान.

इस बीच, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि रोहित को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और कुछ ने दावा किया कि उन्हें आराम दिया गया है, हालांकि, रोहित ने विस्तार से बताया कि उन्हें न तो बाहर किया गया और न ही आराम दिया गया, बल्कि वे टीम से बाहर हो गए. कप्तान ने कहा कि वे रन नहीं बना रहे थे और उन्होंने टीम से बाहर होने और गिल को टीम में उनकी जगह लेने देना समझदारी भरा फैसला समझा.

रोहित ने कर दिया है सबकुछ साफ

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, कोई एक बंदा अंदर माइक लेकर बैठा है या लैपटॉप लेकर बैठा है या फिर पेन लेकर बैठा है. क्‍या लिखता है, क्‍या बोलता है, उससे हमारी जिंदगी नहीं बदल जाती. हमने इतने साल से ये गेम खेला तो ये लोग फैसला नहीं ले सकते कि हम लोग कब जाएं. हम कब नहीं खेलें या हमें कब बाहर बैठना है या हम कब कप्‍तानी करें. सेंसिबल आदमी हूं, मैच्‍योर आदमी हूं. दो बच्‍चों का बाप हूं तो मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है कि मुझे लाइफ में क्‍या चाहिए.

विराट कोहली के फ्लॉप शो पर सुनील गावस्कर ने भी कर दिए हाथ खड़े, बोले- अब तो उनका भविष्य ये लोग तय करेंगे

रोहित शर्मा हुए सिडनी टेस्ट से बाहर तो नवजोत सिंह सिद्धू ने सेलेक्टर्स पर साधा निशाना, कहा- 'बीच रेस में घोड़े नहीं बदले जाते'