विराट कोहली जब टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान थे तब उन्होंने टीम का स्टैंडर्ड काफी ऊपर रखा था. भारत का प्रदर्शन सेना देशों में इस दौरान धांसू था. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में झंडे गाड़े थे. इस दौरान विराट के सामने कई चैलेंज भी आए. कोहली की कप्तानी में टीम ने साल 2018-19 में पहली सीरीज जीती. लेकिन इसके बाद उन्हें काफी मुश्किल हुई जब टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 से हार मिली.
कमरे में रो रहे थे विराट
एक्टर वरुण धवन ने इस बीच विराट कोहली को लेकर अहम खुलासा किया है. धवन को अनुष्का शर्मा ने कोहली के बारे में बताया था. साल 2018 कोहली के लिए काफी मुश्किल वक्त था और इस दौरान अनुष्का ने उनका पूरा साथ दिया था. रणवीर अल्लाहबादिया पॉडकास्ट में बात करते हुए धवन ने कहा कि, विराट कई बार मुश्किल दौर से भी गुजरे हैं. ऐसे में उस दौरान विराट का क्या माइंडसेट रहता है इसको लेकर अनुष्का ने धवन से चीजें शेयर की थीं.
धवन ने बताया कि, मुझे लगता है कि ये नॉटिंघम टेस्ट की बात है जब भारत को हार मिली थी. उस दौरान अनुष्का वो मैच देखने नहीं गई तीं. वो वापस जब आईं तब उन्हें पता नहीं था कि विराट कहां हैं. इसके बाद वो कमरे में गई जहां उन्हें पता चला कि विराट रो रहे हैं.
विराट ने सबकुछ खुद पर ले लिया
धवन ने बताया कि विराट कोहली की टीम को जब हार मिली तब सारा दोष उन्होंने खुद पर लिया. उन्होंने अनुष्का से कहा कि मैं फेल हो चुका हूं. विराट उस दिन भी सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी थे और वो टीम के कप्तान थे.
बता दें कि धवन और अनुष्का शर्मा ने साल 2018 में सुई धागा फिल्म की थी. कोहली को साल 2021 दौरे पर सफलता मिली जब भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी. इसके बाद कोविड के चलते आखिरी मैच नहीं हुआ और फिर विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी. विराट कोहली इसके बाद लगातार सफलता हासिल करते गए. कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक शतक के अलावा विराट अब तक फेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: