'ओए कोंस्‍टस, शॉट नहीं लग रहा क्‍या अभी'? विराट कोहली से पंगा लेने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर का यशस्‍वी जायसवाल ने उड़ाया मजाक, बीच मैच का Video वायरल

'ओए कोंस्‍टस, शॉट नहीं लग रहा क्‍या अभी'? विराट कोहली से पंगा लेने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर का यशस्‍वी जायसवाल ने उड़ाया मजाक, बीच मैच का Video वायरल
सैम कोंस्‍टस और यशस्‍वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल ने सैम कोंस्‍टस का उड़ाया मजाक

कोंस्‍टस ने आक्रामक शुररुआत की थी

कोंस्‍टस महज 23 रन ही बना पाए.

टीम इंडिया ने सिडनी टेस्‍ट के दूसरे दिन पहले सेशन में डोमिनेट किया और ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों पर दबाव बना दिया. इस सेशन में सैम कोंस्‍टस, मार्नस लाबुशेनख्‍, ट्रेविस हेड और स्‍टीव स्मिथ जल्‍दी पवेलियन लौट गए. मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल किया. ऑस्‍ट्रेलिया ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलते दूसरी दिन का खेल शुरू किया. उस्‍मान ख्‍वाजा ने पहले दिन अपना विकेट गंवा दिया था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्‍तानी संभाली. 


दूसरे दिन सैम कोंस्‍टस ने जसप्रीत बुमराह  को  दो बाउंड्री लगाई, जिसमें एक रिवर्स रैंप शॉट था, मगर इसके बाद उन्‍हें काफी संघर्ष करना पड़ा, जिसके बाद यशस्‍वी जायसवाल ने उनका मजाक उड़ाया. उन्‍होंने कोंस्‍टस को कहा कि क्‍या उनसे  अब शॉट नहीं लग रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जायसवाल ने कोंस्‍टस को कहा

क्‍या हो गया, अब शॉट नहीं दिख रहे क्‍या ओए कोंस्‍टस? शॉट नहीं लग रहा क्‍या? 

कोंस्‍टस ने सात रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई. सिराज ने कोंस्‍टस को शिकार किया. उन्‍होंने कोंस्‍टस को 23 रन पर गली में जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया. कोंस्‍टस के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया को 35 रन पर तीसरा झटका है. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को दो रन पर  आउट किया. मेलबर्न टेस्‍ट गंवाने के बाद  भारतीय गेंदबाजों ने सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया को परेशान करके रख  दिया है. इससे पहले टीम इंडिया 185 रन पर ऑलआउट हो गई थी.  भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए. 

सैम कोंस्‍टस ने पिछले टेस्‍ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और डेब्‍यू मैच की पहली पारी में ही उन्‍होंने 60 रन बना दिए थे. हालांकि इसके बाद उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. मेलबर्न टेस्‍ट की दूसरी पारी में उन्‍होंने 8 रन और सिडनी टेस्‍ट की  पहली पारी में महज 23 रन ही बना पाए. मेलबर्न टेस्‍ट की पहली पारी में उनका कोहली से भी पंगा हो गया था. कोहली ने उन्‍हें कंधा मार दिया था. जिसके बाद उन पर फाइन भी  लगा.हालांकि इसके बाद कोंस्‍टस ने कोहली को काफी ट्रोल किया था.

Exclusive: रोहित शर्मा को ड्रॉप करना सही था या गलत? सुनील गावस्कर ने दे दिया फाइनल जवाब, कहा- अब सेलेक्टर्स...

रोहित को आराम दिया गया या ड्रॉप किया गया, आंकड़ों से समझ जाएंगे सबकुछ