7187 रन, 21 शतक, भारत के 28 बल्लेबाजों ने ठोके 50 प्लस स्कोर, एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी में रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बने. इन रिकॉर्ड्स में 7187 रन बने, वहीं बल्लेबाजों ने कुल 21 शतक ठोके.

भारत ने इंग्लैंड को 5वें और आखिरी टेस्ट में 6 रन से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम को 374 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 367 रन पर ढेर हो गई. इस तरह 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई.

भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 7187 रन बने. ये किसी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों के जरिए बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. 1993 एशेज में कुल 7221 रन बने थे.

एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी में कुल 21 शतक लगे. ये किसी टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक हैं. इसमें शुभमन गिल, जो रूट, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, ओली पोप और वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा शतक ठोके.

भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड 14 बार टीमों ने 300 से ज्यादा बार स्कोर किया. भारत ने आठ ऐसे स्कोर बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ किसी टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं. किसी भी अन्य टीम के नाम छह से ज़्यादा ऐसे स्कोर नहीं हैं.

भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत 50 से ज्यादा स्कोर का नया रिकॉर्ड भी बनाया, जिसमें 50 या उससे ज्यादा के 28 स्कोर शामिल हैं.

यह पहली बार था जब भारत ने विदेश में टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता हो. इसके अलावा, इंग्लैंड ने 2018 में भारत को 4-1 से हराने के बाद से अभी तक उसके खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. सीरीज में नौ बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए, जो सबसे ज्यादा है.

इंग्लैंड टीम ने ऐसे 32 स्कोर बनाए, जिससे सीरीज में उनकी जीत का अंतर 50 हो गया. भारत ने ओवल टेस्ट छह रन से जीता, जो टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे कम जीत का अंतर था.