भारत के लिए टेस्ट सीरीज में खतरा साबित हो सकती है इंग्लैंड की ये तिकड़ी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के टॉप ऑर्डर में शामिल जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप इन तीनों ने शतक जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

SportsTak

SportsTak

 टेस्ट टीम इंडिया 1
1/7

आईपीएल 2025 सीजन के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट टीम इंडिया के खिलाड़ी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं. जिससे पहले टीम इंडिया के लिए के खतरे की घंटी बजी है. 

जैक क्रॉली, बेन डकेट  2
2/7

टेस्ट टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के टॉप ऑर्डर में शामिल जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पॉप ने ताबड़तोड़ शतक जमाए. इन तीनों ने सेंचुरी जड़कर अब अपने नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है. 

जैक क्रॉली 3
3/7

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने नाटिंघम के मैदान में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 171 गेंद में 14 चौके से 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. 

बेन डकेट 4
4/7

जैक क्रॉली के साथ ओपनिंग में आने वाले बेन डकेट ने बैजबॉल अंदाज से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 104 के करीब स्ट्राइक रेट से 134 गेंद में 20 चौके और दो छक्के से 140 रन की पारी खेली. इस तरह डकेट और जैक के बीच ओपनिंग में 231 रनों के साझेदारी हुई.  

ओली पोप 5
5/7

जैक क्रॉली, बेन डकेट के बाद ओली पोप ने जैसी ही जिम्बाब्वे के सामने शतक जड़ा तो इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ओली पोप ने 166 गेंदों में 24 चौके और दो छक्के से 171 रन की पारी खेली. 

जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप  6
6/7

जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के साल 2022 में शतक जड़े थे. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार इस कारनामे को दोहराने वाली ये पहली तिकड़ी बन गई है. इन तीनों ने एक ही पारी में दूसरी बार शतक ठोके.
 

भारत और इंग्लैंड 7
7/7

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है और रोहित शर्मा व विराट कोहली के बिना खेलने वाली टीम इंडिया को अब इन बल्लेबाजों से सावधान रहना होगा.