सर गैरी सोबर्स को पछाड़ शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब दुनिया में उनके जैसा कोई नहीं

IND vs ENG : शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान 10 पारियों में चार शतक से 754 रन बनाए.

SportsTak

SportsTak

शुभमन गिल 1
1/7

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच की आखिरी पारी में शुभमन गिल ने 11 रन बनाए. इसके साथ ही बल्ले से उनके लिए इंग्लैंड दौरा समाप्त हो गया और इस दौरान उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

शुभमन गिल  2
2/7

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान 10 पारियों में चार शतक से 754 रन बनाए और 75.40 की औसत से बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, जिसके चलते उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया.

शुभमन गिल 3
3/7

शुभमन गिल अब इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट सीरीज के दौरान बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले विदेशी कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गैरी सोबर्स को पछाड़ दिया है.

सर गैरी सोबर्स  4
4/7

वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स ने साल 1966 के इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 722 रन बनाए थे. शुभमन गिल 754 रन के साथ इनको पछाड़ कर आगे आ गए हैं और दुनिया में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने.

ग्रीम स्मिथ  5
5/7

साल 2003 के इंग्लैंड दौरे पर साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 714 रन एक टेस्ट सीरीज में इंलैंड में बनाए थे. इसके साथ ही ग्रीम स्मिथ अब इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है. जबकि गिल इन दोनों को पछाड़कर आगे निकल चुके हैं.

शुभमन गिल  6
6/7

शुभमन गिल ने इस दौरे पर भारत के लिए 269 रनों की विशाल पारी खेली थी. जिसके चलते वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर बन गए हैं. इससे पहले 254 रन के साथ इस पर विराट कोहली का कब्जा था.

शुभमन गिल 7
7/7

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल के बल्ले से सबसे अधिक 97 बाउंड्री आई. जबकि 94 बाउंड्री यशस्वी जायसवाल ने लगाई. जिससे गिल भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक बाउंड्री लगाने वाले बैटर बने.