बर्मिंघम के मैदान में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देकर मैदान में उतरने का फैसला किया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया में बुमराह की जगह आकाश दीप आए और उन्होंने इंग्लैंड में अपने करियर की पहली पारी में ही कमाल की गेंदबाजी से प्रभावित किया. आकाश दीप ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर में शामिल दो बलेबाजों को बेन डकेट और ओली पोप को लगातार दो गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन भेजा और कुल चार विकेट अपने नाम किये. जिसके बाद आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा राज खोला.
कोच (गौतम गंभीर) अपना अनुभव साझा कर रहे थे. एक खिलाड़ी को जिस तरह के आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है, एक कोच के रूप में उन्होंने मुझे सब कुछ दिया. जबसे मैं टीम इंडिया में शामिल हुआ हूं तबसे वह हमेशा ड्रेसिंग रूम में मुझे चीजें बताते रहते हैं. इससे काफी आत्मविश्वास मिलता है. जब आप जानते हैं कि आपका कोच समर्थन कर रहा है और आपसे इस तरह से बात कर रहा है तो फिर आपका विश्वास बढ़ता है. यही आंतरिक आत्मविश्वास मैदान में नजर आता है.
आकाश दीप ने आगे गंभीर से होने वाली बातचीत को लेकर कहा,
वो हमेशा पॉजिटिव बातें करते हैं और कहते हैं कि आपको शायद पता नहीं हो कि आपके पास किस तरह का हुनर है. आपक हाथों में काफी टैलेंट है. एक क्रिकेटर के लिए इस तरह की प्रेरणा बहुत जरूरी है और ईमानदारी से कहूं तो कभी-कभी हम खुद को भी ठीक से नहीं समझ पाते. लेकिन जब कोई इतना अनुभवी व्यक्ति आपके बारे में ऐसा कुछ कहता है, तो आपका आत्मविश्वास स्वाभाविक रूप से बढ़ जाता है.
244 रन से भारत ने कसा शिकंजा
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में शुभमन गिल (269) के बेमिसाल बल्लेबाजी से 587 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम के एक समय 84 रन पर पांच विकेट गिर गए थे और इसके बाद जेमी स्मिथ (184 नाबाद) व हैरी ब्रुक (158 रन) ने शतक जड़कर इंग्लैंड को भारत के स्कोर के काफी करीब लेकर आ गए. जवाब में भारत ने तीसरे दिन के अंत तक एक विकेट पर 64 रन बना लिए थे और इंग्लैंड के खिलाफ 244 रन की बढ़त बना ली थी. अब टीम इंडिया विशाल टारगेट देकर इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्द से जल्द समेटना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-