IND vs ENG : इंग्लैंड ने जीता टॉस, अंशुल कंबोज का डेब्यू तो करुण नायर को जगह मिली या नहीं? जानें Playing XI

IND vs ENG : इंग्लैंड ने जीता टॉस, अंशुल कंबोज का डेब्यू तो करुण नायर को जगह मिली या नहीं? जानें Playing XI
टॉस के दौरान शुभमन गिल और बेन स्टोक्स

Story Highlights:

IND vs ENG : मैनचेस्टर में अंशुल कंबोज का डेब्यू

IND vs ENG : मैनचेस्टर में आज तक नहीं जीती टीम इंडिया

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसके साथ ही टीम इंडिया और इंलैंड की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. जिसमे टीम इंडिया के लिए अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिला. करुण नायर को बाहर करके साई सुदर्शन को मौका दिया और नितीश रेड्डी के जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.

दांव पर सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को पहले लीड्स टेस्ट में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली जीत दर्ज की. इसके बाद टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी थी. जिसके चलते टीम इंडिया अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और वह मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी की दहलीज पर लाना चाहेगी.

टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज.

इंग्लैंड की Playing XI :- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

शुभमन गिल ने टीम पर...रिकी पोंटिंग ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रोहित शर्मा ऐसे नहीं थे, कोहली का भी किया जिक्र

इंग्लैंड में छह विकेट लेकर क्रांति ने रचा इतिहास, ODI में ऐसा करने वाली बनीं भारत की चौथी गेंदबाज, जानें कौन है सबसे आगे ?